अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

एसपीओ की जिमेदारी बखूबी निभा रहे महावीर, बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पढ़ा रहे पाठ

रायगढ़। युवा समाजसेवी व राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार से समानित महावीर अग्रवाल कोरोना संकट में भी सक्रिय रहकर आमजन को जागरूक करने के साथ ही उन्हें इस महामारी से निपटने के उपाय बताए रहे हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कोविड19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) नियुक्त किया है, जिसका वे पूरी जिमेदारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं। एएसपी अभिषेक वर्मा के दिशा-निर्देशन में वे लगातार शहर मेें स्थित अलग-अलग बैंकों की शाखाओं में पहुंचकर वहां आने वाले शहरवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताकर जागरूक कर रहे हैं और मास्क पहनने, एक-दूसरे से दो गज दूरी बनाए रखने की समझाइश दे रहे हैं। एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक संजय प्रसाद, चीफ एकाउंटेंट लक्ष्मीमोहन त्रिपाठी, एडीबी शाखा के महाप्रबंधक श्याम भोईपाई सहित अन्य अधिकारियों ने भी उनकी सक्रियता व पहल की सराहना की। साथ ही श्री अग्रवाल को अपना मार्गदर्शन व सहयोग दिया।
समाजसेवी महावीर अग्रवाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने शासन-प्रशासन भरसक प्रयास कर रहा है। जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम का पूरा अमला जुटा हुआ है, ताकि हमारा शहर इस महामारी से मुक्त रहे। इसमें हम काफी हद तक सफल भी रहे, लॉकडाउन में छूट व प्रवासी श्रमिकों की वापसी के बाद हमारे रायगढ़ जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी। पिछले कुछ दिनों से शहर में कोरोना पाजिटिव की संया में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए हमें प्रशासन का सहयोग करते हुए कोरोना संकट के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। इसमें बेवजह घर से नहीं निकलना, बाहर निकलने की जरूरत पडऩे पर मास्क पहनना, एक-दूसरे से दो गज दूर रहना, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना प्रमुख रूप से शामिल हैं। हम इन नियमों का कड़ाई से पालन कर एक ओर प्रशासन को भी सहयोग दे सकते हैं, तो दूसरी ओर हम खुद भी इस महामारी से दूर रह सकते हैं। इन दिनों वे बैंकों में जाकर इन्हीं बातों को लोगों को समझा रहे हैं और जागरूक कर रहे हैं। इसका काफी अछा असर दिख रहा है। लोग भी अपने कर्तव्य को समझ रहे हैं। बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को भी इससे सहूलियत हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button