न्यूज़

डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने गांव के जरूरत मंद मजदूरों को बांटा राशन

जांजगीर। जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चाँम्पा के जिलाध्यक्ष ने अपने गांव में मजदूर लोगों को राशन बांटकर। कोरोना के महामारी से सुरक्षित रहने के लिए सामाजिक दूरी बनाने की बात कही है। छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के द्वारा सभी जरूरतमंद लोगों को जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर के तरफ से राशन सामग्री वितरण करना हम सबकी नैतिक जिमेदारी भी है।सरकार ने शनिवार, रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन का ऐलान किया है। उसे हम सभी को नियमो के तहत पालन करना भी जरूरी। तभी हम सभी मिलकर कोरोना के चैन को तोड़ पाने में सफल होंगे। और आगे आने वाले दिनों में इस राज्य और हमारे जिला से भगा कर रहेंगे। आगे डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर जिला अध्यक्ष ने कहा है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के निर्देश पर भूपेश सरकार , पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, की पहल पर लगातार यही बात दोहराई जा रही है इस राज्य में कोई भी इंसान भूखा न रहे ,न भूखा सोये इसी तर्ज में हम कार्य मे लगे हुये। भूपेश सरकार की पहल से हजारों मजदूर बाहर राज्यो से आ रहे है । अब इन सबकी रहने खाने की बेवस्था भी हम सबकी जिम्मेदारी भी है , हमारे कांग्रेस के सिपाही जान जोखिम में डालकर पंचायत , जनपद, एवं शहरों में तैनात होकर जिला प्रसाशन के निगरानी में काम कर रही है, यह समय सजग होकर समझदारी की है। उक्ताशय की जानकारी जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल रथु राम चन्द्रा ने दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button