छत्तीसगढ़

नाबालिग बालिका को छेड़ छाड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सबरिया डेरा सलौनिकला महानदी में 150 बोरी महुआ पास करीबन 08 क्विंटल 15 बर्तन को किया नष्ट

सब्जी के नीचे छिपा कर रखे आधा किलो गांजा 500 ग्राम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

के पी पटेल की रिपोर्ट

भटगांव / बिलाई गढ़ – पुलिस अधीक्षक महोदय बलौदा बाजार श्रीमान प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया बलौदा बाजार श्रीमती निवेदिता पाल श्रीमान एसडीओपी बिलाईगढ़ श्री संजय तिवारी महोदय के कुशल मार्गनिर्देर्शन में भंटगांव पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही किया गया
( 1)नाबालिग पिडीता के द्वारा छेड़ छाड कि रिपोर्ट पर दिनांक 27/03/20 के अपराध क्रम 71/2020 धारा 354 भादवि 11 पास्को ऐक्ट कायम किया गया था घटना के बाद से ही आरोपी फरार था।दिनांक 27/04/20 के आरोपी राजकुमार टण्डन पिता बरत राम उम्र 27 वर्ष साकिन सलौनिकला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर उपजेल बलौदा बाजार निरूध किया गया है।

(2)सलौनिकला सबरिया डेरा में श्रीमान नायब तहसीलदार ममता ठाकुर कार्यपालिक दण्डाधिकारी भंटगांव थाना प्रभारी भंटगांव श्री जी एस देशमुख के नेतृत्व में आज दिनांक 28/04/2020 के प्रातः 5/00 बजे रेड कार्यवाही किया गया पुलिस टीम को देखकर सबरिया लोग महानदी पार कर भग गये महानदी घाट में 150 बोरी महुआ पास करीबन 08 क्विंटल एवं 15 बर्तन को नष्ट किया गया आस पास एवं सबरिया डेरा के घरों कि भी तलाशी नायब तहसीलदार महोदय के उपस्थिति में लिया गया किसी प्रकार की अवैध मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ।

*(3) दिनांक 27/04/2020 को शाम थाना प्रभारी भंटगांव श्री जी एस देशमुख को सलिहाघाट बेरियर से अवैध गांजा के पार होने की सूचना पर बेरियर ड्यूटी में लगे पुलिस स्टाप कोटवार के साथ घेराबंदी किया गया मौके पर 21/10 बजे रात्रि एक व्यकित थैला रखे मिला जिसका नाम पूछने पर अपना नाम *सुभाष लहरे पिता नथराम उम्र 20 वर्ष साकिन किरीत थाना नवागढ जिला जांजगीर चांपा का निवासी बताया उक्त व्यकित के रखे सफेद झोला को समक्ष गवाहन के विधीवत तलाशी लेने पर चेच भाजी भिंडी बर्बटी रखा मिला झोला को उलटने पर अंदर मे प्लास्टिक झिल्ली में खुला मादक पदार्थ गांजा आधा किलो (500) ग्राम बरामद हुआ आरोपी द्वारा गांजा स्वयं का होना स्वीकार किया विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध अपराध कमांक 94/2020 धारा 20(B)(1)A नारकोटिक ऐक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी सुभास लहरे को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भंटगांव पेश किया जाएगा।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button