छत्तीसगढ़न्यूज़हेल्थ

पंचायती राज व्यवस्था ने ग्राम और ग्रामीणों के विकास का सपना किया साकार – कुमार सिंह

बिलासपुर/मुंगेली/पथरिया—: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विकास खंड मुख्यालय में जनपद सदस्यो ने जनपद सभागृह में लगे प्रोजेक्टर से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को सुना । जनपद सीईओ कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों के समक्ष पंचायती राज दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 24 अप्रैल 1993 के दिन ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को ध्यान रखकर 73 वे संविधान संसोधन को लागू किया गया था जिसके अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का उदय हुआ तब से हर वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवश के रुप मे मनाया जाता है इसी संविधान संशोधन से पंचायतों को ग्रामीण विकास का पूर्ण अधिकार दिया गया । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष ज्योति रिंकू सिंह ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री के सम्बोधन से ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काम करने और आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था बनाने के लिए नवीन ऊर्जा मिली है क्षेत्र के सरपंचो, पंचो के साथ मिलकर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने का संकल्प आज फिर दोहराते है । जनपद पंचायत के साथ-साथ विकास के सभी 96 पंचायतो में ग्राम के सरपंच और पंचो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन सुना । प्रधानमंत्री को सुनने के लिए प्रोजेक्टर और टेलीविजन के माध्यम से पंचायत भवनों में प्रसारण की व्यवस्था की गई थी । कोरोना के खतरे और लॉक डाउन के कारण दूरी का विशेष ख्याल रखा गया । खास बात यह रही कि पंचायत भवनों में केवल ग्राम के जनप्रतिनिधि और कुछ गणमान्य ग्रामीण ही उपस्थिति हुए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन उपरांत जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने ग्राम को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए अपना संकल्प दोहराया साथ ही कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत द्वारा उठाये गए कदमो की समीक्षा करते हुए यथा स्थिति बनाये रखने लोगो को घर पर ही रखने और उन्हें जरूरी सामान उपलब्ध कराने का निर्णय पंचायतो ने लिया । राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों के पालन के लिए जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह ने पंचायत सचिवों को निर्देशित किया था जिसमे मास्क और सोसियल डिस्टेनसिंग बनाये रखते हुए पंचायत दिवस मनाने की बात कही गयी थी । कोरोना के खतरे के मद्देनजर बहुत ही सावधानी पूर्वक आयोजन हुए और ग्रामीणों को नही बुलाया गया ।
पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत हथनिकला में सरपंच राजेश्वरी सन्तु सिंह , ढोठमा में सरपंच संतोषी संतोष साहू , गोइन्द्री में सरपंच अरुण साहू, कपुआ में सरपंच रजनी कमल यादव , जरेली में सरपंच मनीषा सूरज निर्मलकर , पेटुलकापा में संतोषी गौकरण टंडन जेवरा में सरपंच फरजाना बेगम धरदेही में सुसीला श्रीराम साहू बैजना में सरपंच गुलाबा बाई मेहर भठली में अंजू राजपूत अमोरा में डांग सिंह बगुड़वा में एजाज खान अमलिकापा में कृष्ण कुमार वर्मा जुनवानी में अजय वर्मा कोकड़ी में कौशल कुमार भिलाई में बिरजाशंकर पटेल पथरगढ़ी में जितेंद्र कुर्रे पूछेली में देवेंद्र जायसवाल छिंदभोग में बिंदाराम साहू रोहरा में राजेंद्र साहू रौनाकपा में राजेश्वर साहू परसिया में राधेश्याम नेताम कलारजेवरा में सतीश वर्मा सकेरी में सत्तू नवरंग बरछा में सियाराम साहू जगताकापा में भगवती कर्माकर एवं क्षेत्र के सभी सरपंचो ने अपने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुना ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button