अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम पर जशपुर कांग्रेस का हल्ला बोल, जिला महामंत्री संजीव भगत के अगुवाई में महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन……

जशपुरनगर:-
आज पूरे भारत में राहुल गांधी के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल के लगातार 22 दिनों से बढ़ती दामो पर हल्ला बोल कर रही है कांग्रेस वहीं जशपुर जिले में भी जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर बारी बारी से मोदी सरकार पर हमला किये। जिला महामंत्री संजीव भगत ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार लगातार इस देश के लोगों के जेब में डांका डाल रही है. 6 वर्षो से आम जनता को महंगाई की मार झेलने पड़ रही है. इसलिए सायकल यात्रा और बैलगाड़ी यात्रा कर विरोध जता रहे है. पीएम मोदी से सीमाएं भी नहीं संभल रही है. अगर उनसे सत्ता नहीं सँभल रही है, तो वो इस्तीफा दे. जिला मजदूर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज चौरसिया ने कहा कि जिस तरीके से रमन सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका है. वैसे ही 2024 में मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे. मोदी सरकार की नाकामी है पेट्रोल डीजल दाम पर मोदी सरकार तत्काल प्रभाव से कम करे अन्यथा और बड़े आंदोलन करेंगे।
ब्लाक अध्यक्ष योगेश सिंह ने कहा मोदी सरकार मे अप्रत्याशित तौर पर पेट्रोल-डीजल मे मूल्य में बहुत ज्यादा कीमत बढ़ाए जाने पर पीड़ित एक व्यापारी का दर्द और आम आदमी का जीना मुश्किल हो चुका है। युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव सहस्त्रांशु पाठक एवं अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इप्तखार हसन ने कहा मोदी जी और सरकार के मंत्री, उनकी पार्टी, उनके समर्थक और उनके द्वारा संचालित मीडिया जितना सफल उन्हें बताती है, असलियत बिल्कुल उसके उलट है वे अब तक के सबसे कमजोर-असफल और अदूरदर्शी प्रधानमंत्री साबित हुए।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला महामन्त्री संजीव भगत, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक इफ्तकार हसन,जिलाध्यक्ष युवा मजदूर कांग्रेस सूरज चौरसिया,वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ. राय, युवक कांग्रेस सचिव सहस्त्रांशु पाठक, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस किरण कान्ति सिंह,जिला महामंत्री गीतिका बढाईक, जिला महामंत्री सुभाष बाखला,यूथ कांग्रेस अभिषेक सिंह, मजदूर कांग्रेस नगर अध्यक्ष विवेक अग्रवाल , आरिफ अंसारी,सौरभ लकड़ा,आफताब खान,आसिफ खान एवं बहुत सारे कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button