छत्तीसगढ़दिल बहलावदेश विदेश कीमनोरंजनहेल्थ

अंतरराष्ट्रीय मानव सेवक के नाम से विख्यात रोटरी क्लब में पायल लाठ असिस्टेंट गवर्नर के पद पर चयनित हुई

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और असिस्टेंट गवर्नर कि बैठक रोटरी क्लब सीएमडी चौक पर संपन्न हुई जिसमे पायल लाठ को रोटरी क्वीन्स असिस्टेंट गवर्नर और चंचल को सिटी कोआर्डिनेटर के पद पर चयनित किया गया

बिलासपुर–:छत्तीसगढ़ के पावन धरा एवं न्यायाधानी बिलासपुर में रोटरी क्लब भवन में गत दिवस को जबलपुर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के पद पर चयनित सुनील फाटक 3261 और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी अखिल मिश्रा के साथ असिस्टेंट गर्वनर निर्मल सिंह परिहार बैठक लेने पहुंचे जहां उन्होंने रोटरी क्लब के भवन में वर्ष 2021- 22 के चयनित प्रेसिडेंट सेक्रेटरी की बैठक ली गई . इस दौरान बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले पांच क्लबों के अध्यक्ष और सचिव कि उपस्थिति रही. रोटरी क्लब, बिलासपुर रोटरी क्लब, रॉयल रोटरी क्लब, यूनाइटेड रोटरी क्लब, क्वींस रोटरी क्लब, मिड टाउन क्लब के अध्यक्ष और सचिवों के साथ गवर्नर ने आगे की रणनीतियों के बारे में चर्चा की.

चंचल सलूजा सिटी  कोआर्डिनेटर के पद पर चयनित किया गया 

इस दौरान उन्होंने रोटरी क्लब के चंचल सलूजा को सिटी कोऑर्डिनेटर बिलासपुर के रूप में चयनित किया तो वही रोटरी क्वींस के पूर्व अध्यक्ष पायल लाठ को रोटरी क्वीन्स असिस्टेंट गवर्नर के रूप में चयन कर आगे की जिम्मेदारी दी..दोनों का कार्यकाल जुलाई महीने से प्रारंभ होगा किन्तु बैठक में औपचारिकता पुर्ति हेतु दोनों का चयन किया गया है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चंचल सलूजा और पायल लाट लंबे समय से रोटरी क्लब से जुड़े हुए हैं और कोरोना काल के दौरान लगातार सेवा कार्यों में उन्होंने अपनी सहभागिता से समाज में रोटरी क्लब की एक अलग पहचान बनाई है.. इस दौरान रोटरी क्वीन्स की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल सेक्रेटरी एकता विरानी ट्रेजरार श्रद्धा खंडूजा, बिलासपुर रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सचिव हमीदा सिद्दीकी, रॉयल क्लब के अमित पाल, अमितेश शुक्ला, सचिव मीडाउन के रूपेश श्रीवास्तव, यूनाइटेड क्लब के सुनील केडिया, प्रमोद अग्रवाल उपस्थित रहेें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button