छत्तीसगढ़

अवैध बालू उत्खनन का वीडियो बनाया तो हुआ मारपीट का शिकार,पुलिस थाने में शिकायत पर जुर्म दर्ज

सूरजपुर । लॉक डाउन के इन दिनों में वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षा को लेकर एहितातन लोग अपने घरों पर है तो वहीं दूसरी तरफ तस्करों द्वारा इस समय को खुद के हितलाभ में भुनाने के मामले हर दिन कही ना कही सामने आ रहा है, जिसमें कोयला,अवैध पत्थरों का उत्खनन हो या बढते गर्मी के पारें सें कम होती पानी की बहाव सें रेत का उत्खनन धडल्ले सें किया जा रहा है, जिसमें कुछ पहरेदार ही साझेदार बने हुए हैं, ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिलें के रमानुजनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत परशुरामपुर में सामने आया है, जहां एक न्यूज चैनल व समाचार पत्र के प्रतिनिधि द्वारा मोबाईल फोन सें जेसीबी मशीन के माध्यम से अवैध रेत खनन का विडिओग्राफी कर वापस लौटते समय खुद को तथाकथित रूप से पत्रकार बताने वाले व्यक्ति ने अपने पुत्र व दो अन्य साथियों की सहयोग से संबंधित विडिओग्राफी कर वापस लौट रहे दो पत्रकारों के साथ जमकर पिटाई करने के साथ मोबाईल फोन तोड़फोड़ दिया गया है।मामले पर रमानुजनगर पुलिस थाने में शिकायतकर्ता नंदलाल यादव व रामचंद्र सिंह ने मामले पर अपराध दर्ज करनें का  आवेदन पेश कर तथाकथित पत्रकार आशिक खान,राजा खान , जाहिर एवं सगीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।जिसपर पुलिस द्वारा धारा 294,506(B),323 व 34 का भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया है।

वहीं इस मामले पर रमानुजनगर पुलिस थाना पर जानबूझकरआरोपीतो को बचाने का आरोप
पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला सह सचिव कौशलेन्द्र यादव ने
लगाते हुए कहा है कि मामले में पुलिस लिपापोती कर स्थानीय दवाब में तथाकथित पत्रकार व उसके सहयोगियों पर लूटपाट और अवैध गौण खनिज उत्खनन के संबंध में किसी भी तरह से कार्यवाही नहीं करना एक दुखद पहलू है, कोरोना संक्रमण सें सुरक्षा बचाव कार्य में जुटे जिलें के एसपी से मामले की शिकायत दर्ज जल्द करा कर मामले पर कड़ी कार्यवाही करनें सहित कोयला व खनिज संपदा के अवैध खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए मांग किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button