न्यूज़

उड़ीसा और झारखंड से पैदल व बसों के माध्यम से आये 500 मजदूर हुए क्वारंटाईन

सक्ती। अन्य प्रदेशों से मजदूरों का आना प्रारंभ हो गया है। वहीं अनुविभाग सक्ती अंतर्गत लगभग 27 हजार मजदूरों को क्वारंटाईन की क्षमता की तैयारी रखी गई है। वहीं उनके स्वास्थ्य परीक्षण की भी पूरी तौयारी रखी गई है।
इस संबंध में डॉ सुभाष सिंह राज एसडीएम सक्ती ने बताया कि सक्ती विकास खण्ड में 136, जैजैपुर विकास खण्ड में 170 और मालखरौदा विकास खण्ड में भी लगभग 170 क्वारंटाईन सेंटर बनाए गए हैं। वहीं वर्तमान में सक्ती विकास खण्ड अंतर्गत 190 मजदूर, जैजैपुर अंतर्गत 168 मजदूर व मालखरौदा विकास खण्ड अंतर्गत लगभग 140 मजदूरों को क्वारंटाईन कर रखा गया है।
अनुविभागीय अधिकारी डॉ राज ने आगे बताया कि विकास खण्ड वार डॉक्टरों व स्वास्थ्य अमला को मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण के किये ड्यूटी लगाया गया है। वहीं अब तक पहुंचने वाले मजदूरों का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया गया है। वही अब तक सभी मजदूर स्वस्थ्य है। साथ ही मजदूरों के भोजन व्यवस्था के लिए भी नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। वहीं शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक व्यक्ति हिसाब से जो मानक दर निर्धारित किया गया है उसके अनुसार क्वारंटाईन सेंटर में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button