अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

ए.के. पांडेय इटेलिजेंस ऑफिसर का स्थानांतरण रोका जाए प्रशासन इस पर पुनः विचार करें : अतुल कुमार तिवारी

हर्षवर्धन सिंह
आपकी आवाज़, जौनपुर

जौनपुर-
इस संकटकाल में एक ओर शासन, प्रशाशन द्वारा कोरोना से हर सम्भव बचाव के उपाय किए जा रहे है। परन्तु वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी को लेकर के राष्ट्र में चल रही सही अथवा गलत बातों की धारणा का भी खंडन करना कोरोना से बचाव का ही एक अहम भाग है। जिसके लिए हमारे पास इंटेलिजेंस विभाग भी है जिसके कार्य ठीक उसी प्रकार सिद्ध होते है जिस प्रकार किसी घर की नीव घर की मजबूती बनाए रखती है। क्यूंकि चाहे स्थिति सामान्य हो या असामान्य इंटेलिजेंस की रिपोर्ट प्रायः मांगी जाती है। यह रिपोर्टें प्रायः समाज में छुपी हुई बुराइयों को उजागर करने में सहायक भी होती है। जिस प्रकार यह विभाग हमारे लिए, समाज व राष्ट्र के हित की बात करता है। ठीक उसी प्रकार इस विभाग के संचालन हेतु एक कर्तव्य, निष्ठावान अधिकारी की आवश्यकता भी होती है। जी हां, आज हम बात करते है। ए.के. पांडेय इंटेलिजेंस ऑफिसर जिन्होंने हम सभी पत्रकारों की खबर की पुष्टि करने में सदैव सहायता की है। हर सही और गलत अफवाहों का खंडन करने हेतु हमें सही और उचित जानकारी को प्रकाशन हेतु भी तत्थयों को उपलब्ध कराया है। जिनकी सरलता, कार्य क्षेत्र में कुशलता, प्रकरणों को अपने स्तर से सुलझाने या तह तक जाने की जो क्षमता है वह अद्भुत है क्षेत्रवासियों के लिए उनके द्वारा बहुत से अच्छे व सराहनीय कार्य किए जा रहे थे जिसकी जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है परन्तु हमें झटका तब लगता है जब ऐसे संकटकाल में एक जिम्मेदार अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया जाता है। वह भी उस समय जिस समय हमारे क्षेत्रवासियों को ऐसे ईमानदार व जिम्मेदार अधिकारी की बहुत जरूरत है
आप सभी को यह भी बता दें कि इस महामारी बीमारी कोरोना वायरस को हमारे क्षेत्र में फैलने से रोकने में। ए.के पाण्डेय इंटेलिजेंस ऑफिसर द्वारा बहुत से सराहनीय कार्य किए गए हैं जिसकी वजह से प्रशासन को बहुत मदद मिली है इस महामारी को फैलने से रोकने में
। इसलिए स्थानांतरण को रोक देने की आवश्यकता है। जिससे कि जनपद को सुरक्षित और स्वस्थ रखा जा सके। आज हमारे इस प्रकाशन का यही उद्देश्य है कि आप सभी इंटेलिजेंस के महत्व को जाने और कर्तव्य को अपना कर्म समझने वाले अधिकारी श्रीमान ए.के. पांडेय का स्थानांतरण रोका जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button