छत्तीसगढ़

ऐसा मार्ग जो रोजाना जहाँ कई आईएस और आईपीएस अधिकारी गुजरते हैं पर किसी को नही है ध्यान

भीमसेन तिवारी आपकी आवाज

रायगढ़। जब से रायगढ़ जिला असितत्व में आया है तब से लेकर आज इस मार्ग पर किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया है या यु कहे कि इस मार्ग से कई आईपीएस अधिकारी व आईएस अधिकारी रोजाना आवागमन करते हैं लेकिन किसी को गौरवपथ मार्ग की समस्या पर ध्यान नहीं दिया और सबसे बड़ी बात यह है कि रायगढ़ शहर के बीचों बीच और कलेक्टर कार्यालय व लगभग सभी मुख्यशासकीय कार्यालयों तक पहुँचने का मार्गो में से एक है
कई आईएस व आईपीएस अधिकारी आए और गए पर समस्या जश की तश
रायगढ़ शहर के समस्याओं में से एक है गौरवपथ पर बारिश के वजह से पानी का भरना या केलोडेम से पानी छोड़ने के बाद पानी का भराव होने से इस मार्ग पर आवागमन का बद होना यह समस्या आज या कल की नही है कई वर्ष पुराना है या फिर यु कहे कि जब से रायगढ़ के असित्व के साथ पैदा हुआ है लेकिन बात यह है कि कई आईपीएस अधिकारी व आईएस अधिकारी ट्रासफर होकर रायगढ़ जिले में आए और अपने कार्यकाल में अपना कार्य पूरा किए और ट्रासफर होकर वापस चले भी गए कई अधिकारी दूसरी बार भी रायगढ़ जिले में आए रायगढ़ जिले के विकास के लिए अपने कार्यकाल में जिले के विकास में अहम योगदान दिए लेकिन रायगढ़ शहर के बीचो बिच गौरवपथ पर पानी भराव की समस्या का समाधान आज तक नही किया गया
वर्सन। गौरवपथ पर पानी भराव से से ट्राफिक की भी समस्या होता है क्योंकि कलेक्टर कार्यालय जाने का मुख्य मार्ग है में , कलेक्टर साहब, व निगम आयुक्त मिलकर आपस में चर्चा करेंगे कि इसका क्या समाधान हो सकता है सन्तोष सिंह पुलिस अधीक्षक रायगढ़

वर्सन । गौरवपथ पर पानी भराव की समस्या जटिल है पानी भराव से ट्राफिक के साथ साथ अन्य परेशानी लोगो को होती है मै कलेक्टर सर से इस बारे में बात करूंगा इस समस्या से निजात दिलाने की कोशिश करूँगा आशुतोष पांडेय निगम आयुक्त रायगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button