क्राइमछत्तीसगढ़

कोरबा पुलिस की सक्रियता से आरोपी हुए पस्त शाम ढलने से पहले आरोपी हुए पुलिस के गिरफ्त में

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ : शनिवार को सुबह के वक्त शहर और पुलिस महकमे में तब सनसनी फैलाने वाली लूट की वारदात को पुलिस ने 7 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सुलझा लिया है। मामला एसईसीएल सुभाष ब्लाक निवासी मोबाइल जन दुकान संचालक अंकित केशरवानी के साथ 95 हजार लूट की यह घटना सुबह करीब 10.30 बजे हुई थी, जिसमे बाइक सवार दो लड़कों ने नुकीला हथियार टिकाकर घटना को अंजाम दिया था कोरबा पुलिस थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा को सुचना मिलने पर अपने टीम के साथ मौके पर पहुँच कर विवेचना चालू कर दिए उसके बाद आरोपियो पर धारा 341, 392, 34 भादवि का जुर्म दर्ज कर मामले को सुलझाने की कोशिश शुरू हुई।कोरबा पुलिस थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने सक्रियता दिखाते हुए एक एक कड़ियों को जोड़ना चालू कर दिए जिसमे पुलिस को पूरी घटना में साजिश की बू आ रहा था विवेचना के अंतिम चरण में पता चला कि व्यवसायी ने खुद ही लूट की झूठी कहानी रची थी। उसने एसबीएस कालोनी निवासी सुषमा त्रिपाठी से 95 हजार रुपए लिया और मन में लालच आ जाने के कारण यह रकम अपने मौसेरे भाई के खाते में जमा कराने की बजाय लूट की कहानी बना ली। उसने नकदी रकम और अपने जेवर व स्कूटी की चाबी घर में जाकर छिपा दिया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मिशन सिक्योर सिटी के तहत शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की इस खुलासे में अहम भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, एएसपी कीर्तन राठौर, सीएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व निर्देशन में कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा, मानिकपुर चौकी प्रभारी एसआई अशोक पांडेय व मातहतों की तत्पर कार्रवाई का अहम योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button