छत्तीसगढ़सामाजिक

कोसीर थाना में होली पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक


कोसीर । पूरे राज्य में कोरोना की बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर ने होली त्योहार को लेकर गाइड लाइन जारी किया गया है इसी तारतमय में होली त्योहार को लेकर कोसीर थाना परिसर में एस डू पी जितेन्द्र खुटे की मार्ग दर्शन व उपनिरीक्षक एस एन टनडन के दिशा निर्देश अनुसार शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें क्षेत्र की गणमान्य नागरिक सरपंच पच क्षेत्रीय पत्रकार सहित कोसीर थाना के समस्त पुलिस स्टाप व कोसीर नायब तहसीलदार राखी एक्का उपस्थित रहे। बैठक में नायब तहसीलदार ने शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के बारे में सबको बताया व कहा की होली मिलन समारोह या किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्य क्रम आयोजित करने के लिए आगामी आदेश तक नहीं किए जाने की बात कहीं ओर ये भी कहा की बढ़ती हुई इस कोरॉना को देखते हुए रिक्स लेने की जरूरत नहीं है इसलिए पूरे क्षेत्र में होली पर्व पूरी सादगी के साथ अपने घर में ही रहकर मनाए दूरी डिस्टेंस का पालन करें व हमेशा मास्क पहने इसके साथ ही साथ हिदायत दी। एक जगह पाच से ज्यादा भीड़ न बनाए क्योंकि पूरे क्षेत्र में 144 की धारा सक्रिय है इस तरह से सभी को सलाह देते हुए शांति से मनाने की अपील की। कोसीर थाना से उपनिरीक्षक एस एन टनडन ने भी उपस्थित सरपंच को अपने अपने गांव में जिला कलेक्टर की गाइड लाइन को लेकर कोटवार के माध्यम से गांव में मुनादी की बात कही वहीं होली के त्योहार को लेकर कोसीर पुलिस टीम गांव गांव में पेट्रोलियम करेगी इस तरह से बैठक में नायब तहसीलदार, उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक आरती दास महंत सहित समस्त पुलिस स्टप पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, बिस्नु नारायण चंद्रा, गोल्डी लहरे, राजू दास महंत, महावीर, नीलकमल, अजय भारद्वाज सहित सरपंच गन व गणमान्य नागरिक भारी सख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button