अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

क्वारेंटाईन सेंटर में 4080 श्रमिकों को रखा गया….. पुरूष 3436 एवं 644 महिलाएं शामिल है

जशपुरनगर 04 जून 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जशपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 699 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में लगभग 4080 श्रमिकों, मजदूरों यात्रियों को रखा गया है। जिसमें पुरूषों की संख्या 3436 एवं महिलाओं की संख्य 644 शामिल है। इनमें जशपुर विकासखंड के 58 क्वारेंटाईन सेंटर में 448 लोगों को रखा गया हैं। इसी प्रकार मनोरा के 57 क्वारेंटाईन सेंटर में 272 लोगों को, दुलदुला विकासखंड के 90 क्वारेंटाईन सेंटर में 464 लोगों को, कुनकुरी विकासखंड के 153 क्वांरेंटाईन सेंटर में 479 लोगों को, फरसाबहार विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 1103 लोगों को कासंाबेल विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 445 लोगों को, पत्थलगांव विकासखंड के 128 क्वारेंटाईन सेंटर में 436 लोगों को एवं बगीचा विकासखंड के 103 क्वारेंटाईन सेंटर में 433 लोगों को रखा गया है।
कलेक्टर श्री कावरे के निर्देश पर एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं निंग कराई जा रही है। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जा रहा है। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा उनकी सतत् निगरानी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button