क्रीडाछत्तीसगढ़न्यूज़

खिलाड़ी हमेशा अनुशासित और जीवन भर आत्मविश्वास से भरे रहते हैं-योगेश तिवारी

दिनेश दुबे
आप की आवाज
खिलाड़ी हमेशा अनुशासित और जीवन भर आत्मविश्वास से भरे रहते हैं-योगेश तिवारी
किसान नेता योगेश तिवारी कबड्डी प्रतियोगिता समापन में मुख्य अतिथि के रूप में और अध्यक्षता प्रह्लाद अग्रवाल रहे मौजूद
बिरोदा ने कोटा को हराकर जीती राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
बेमेतरा—-  बेरला ब्लॉक के ग्राम नेवनारा में शनिवार को राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ । इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी मुख्य अतिथि व अध्यक्ष चंडी मन्दिर न्यास ट्रस्ट प्रहलाद अग्रवाल, सरपंच प्रमिला कवंल साहू, उपसरपंच हरीश बंछोर, देवेंद्र जैन, लोकेश साहू, सालिक राम साहू विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद थे । प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की 36 टीमो ने भाग लिया । फाइनल मैच बिरोदा व कोटा के बीच खेला गया । रोमांचक मुकाबले में बिरोदा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, कोटा को हराकर प्रतियोगिता की विजेता बनी । इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि कबड्डी हमारे प्राचीनतम खेलो में से एक है । गांव के युवाओं ने इस खेल को आज भी जीवित रखा है । इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुचने में  काफी मदद मिलती है । खेल जीवन के किसी विशेष क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है, यह एक व्यक्ति को जीवनभर के लिए उपलब्धियों को प्रदान करता है। यह पाया गया है कि,  वेे बच्चे जो चुनौतीपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं वो कक्षा की चुनैतियों को भी पसंद करते हैं और वे प्रतियोगी समाज में भी कार्य कर सकते है। खिलाड़ी हमेशा अनुशासित और जीवन भर आत्मविश्वास से भरे रहते हैं और जीवन के कठिन संघर्षों में भी कभी निराश नहीं होते। वे आसानी से नैतिकता, आवश्यक कौशल और जीने की कला को विकसित कर लेते हैं। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे । विजेता टीम बिरोदा को प्रथम पुरस्कार 10 हजार नगद व शील्ड एवं उपविजेता टीम कोटा को 5 हजार व शील्ड प्रदान किया गया । इस दौरान समिति की ओर से मनोज तिवारी देवेन्द्र जैन हरीश बन्छौर सालिक राम साहु रांकी साहु खेमलाल पाटिल, एमके पाल, दुर्गेश निषाद, तुषार निषाद, यशवंत लहरे, गोविंद आडिल, गणेश निषाद समेत ग्रामीण मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button