अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़

गाजीपुर क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर – पूर्व मंत्री विजय मिश्रा

अतुल कुमार तिवारी। (न्यूज़)
आपकी आवाज
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश

गाजीपुर-
पूर्व अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत/धर्मार्थ कार्य पूर्व मंत्री विजय कुमार मिश्रा जी ने बताया कि लाकडाउन में दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के भोजन की समस्या हेतु हमारे आवास पर जनसहयोग से स्थापित रसोई को उनके काम/व्यवसाय पर पुनः लौट जाने के कारण आज विश्राम दे दिया गया । लेकिन
पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने बताया की इस मौके पर एक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जरूरतमंद परिवारों के बीच व्यक्तिगत रूप से एवं प्रेस के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर- 9569886600 उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हे यह विश्वास दिलाया गया कि भविष्य में यदि किसी के सामने भोजन की समस्या आती है तो संबंधित जरूरतमंद इस हेल्प लाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकता है ताकि उसके जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया जा सके रसोई विश्राम के अवसर पर भोजनालय में खाना बनाने से लेकर, अनाज साफ करने,आटा सानने, पूड़ी-बेलने,सब्जी काटने वाले सभी भाई-बहनों सहित आज कुल लगभग 300 पैकेट पूड़ी-सब्जी भोजन के साथ ही आवश्यकता अनुसार रक्तदान एवं दवाई भी लगातार 67 दिनों तक आँधी, तूफान और बारिश की बाधा के बावजूद भी डोर टू डोर पहुँचानें के कार्य में श्रमदान करने वाले सभी कर्मवीर साथियों सहित जनपद एवं जनपद के ही अन्य जिलों,अन्य राज्यों के साथ ही विदेशो मे भी बसे जनपदवासियों ने अपने दान से योगदान करने वाले सभी दानवीरों को इस पूरे कार्यक्रम की सफलता का सारा श्रेय देते हुए पूर्व अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत/धर्मार्थ कार्य पूर्व मंत्री विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि इस सम्पूर्ण पुनीत अभियान में व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए हर्ष और गर्व की बात यह रही कि इसे सफल बनाने में श्रमदान एवं धनदान करने वालों कि सूची में न्यायमूर्ति, अधिवक्ता से लेकर उद्योगपति,प्रतिष्ठित व्यवसायी से लेकर छोटे से छोटे व्यापार करने वाले एवं दैनिक मजदूरी करने वाले आटो रिक्शा चालक तक इतना ही नहीं घरेलू महिलाओ से लेकर किसान तक जुड़े सभी जाति धर्म और सभी वर्ग के लोगो ने अपनी अपनी शक्ति और सामर्थ्य को इस रसोई में समर्पित किया जिससे मेरी एक छोटी सी अपील ने इतने बड़े जनआंदोलन का रूप ले लिया और आज इन कर्मयोध्दाओ एवं महादानवीरों के कार्य ने मुझे इन सबका आजीवन ऋणी बना दिया । इसी के साथ पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने सभी कर्म योद्धाओं एवं दानवीरों के कार्यों की सराहना करते हुए सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button