छत्तीसगढ़न्यूज़सामाजिक

ग्रामीण जनजीवन के उत्थान पर केन्द्रित है हमारी विभिन्न योजनायें-
उच्च शिक्षामंत्री पटेल 69 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण मदनपुर को मिली होम्योपैथिक अस्पताल भवन की सौगात


रायगढ़, 13 मार्च 2021/ उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने खरसिया विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में 69.55 लाख रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ग्रामीणों, किसानों, श्रमिकों की जरूरतों को ध्यान में रख कर नीतियों और योजनाओं का निर्माण कर रही है फसलों के लिए आदान सहायता, बिजली बिल हाफ करना, गोधन न्याय योजना, वनोपज के समर्थन मूल्य में खरीदी का दायरा बढ़ाने और न्यूनतम मूल्य में वृद्धि ये ऐसी योजनाएं हैं जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देकर ग्रामवासियों के जीवनस्तर को ऊंचा उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों के लिये विशेष योजना लेकर आ रही है जिससे भूमिहीन श्रमिकों व कृषकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि आपकी मांग व आवश्यकतानुसार यहां विकास कार्य सुनिश्चित होगा। इस जनसम्पर्क का उद्देश्य लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं और जरूरतों को समझना है, ताकि उसके अनुसार कार्ययोजना बनाकर विकास कार्यों को और गति दी जा सके।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल आज खरसिया विकासखण्ड के ग्राम-भेलवाडीह, केनाभाठा, मदनपुर, बांसमुडा व जामझोर ग्राम का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने 69.55 लाख रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जिनमें 61.90 लाख रुपये की लागत के कार्यों का लोकार्पण तथा 7.65 लाख रुपये की लागत के कार्यों का भूमिपूजन किया।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण व भूमिपूजन
उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने खरसिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मदनपुर में तकरीबन 52 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। जिसमें 16 लाख रुपये की लागत से होम्योपैथी हास्पिटल का निर्माण, 12 लाख 80 हजार रुपये की लागत से बिनोबापारा में सीसी रोड निर्माण, 6 लाख रुपये की लागत से गांधी नगर में आंगनबाड़ी, 10 लाख रुपये की लागत से तहसील प्रांगण में इंटर लॉक फ्लोर, 2 लाख रुपये की लागत से लक्ष्मण पारा में नाली निर्माण, 2 लाख रुपये की लागत से नाली एवं सीसी रोड निर्माण, 75 हजार रुपये की लागत से विनोबापारा में चबूतरा निर्माण तथा 01 लाख 20 हजार रुपये की लागत से लक्ष्मण पारा में चबूतरा निर्माण के साथ 3 लाख रुपये की लागत से मदनपुर बेरियल चौक में टिन शेड निर्माण, 01 लाख 20 हजार रुपये की लागत से विनोबापारा में चबूतरा निर्माण, 01 लाख 20 हजार रुपये की लागत से स्कूल प्रांगण में चबूतरा निर्माण तथा 75 हजार रुपये की लागत से विनोबापारा में बोर खनन कार्य का भूमिपूजन किया। ग्राम पंचायत बांसमुड़ा में 10.40 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड सडक निर्माण आवास मोहल्ले का लोकार्पण किया। भेलवाडीह में 2.25 लाख रुपये की लागत के टंकी निर्माण एवं बोर खनन रुपये लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा विजय जायसवाल, अध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया श्री महेत्तर राम उरांव, जनपद सदस्य मदनपुर श्रीमती सुशीला शिवनाथ चौहान, सरपंच मदनपुर श्रीमती रामकली लक्ष्मी कंवर, मदनपुर उपसरपंच श्री उमेश चौहान, सरपंच ग्राम पंचायत बांसमुड़ा श्रीमती देव कुमारी राठिया, सरपंच भेलवाडीह गीतिका मांझी, श्री अभय महंती, श्री मनोज गबेल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button