क्राइमछत्तीसगढ़न्यूज़

चखना दुकान को लेकर मारपीट, तीन के खिलाफ अपराध दर्ज

दिनेश दुबे
आप की आवाज
नवागढ़,  चखना दुकान को लेकर मारपीट, तीन के खिलाफ अपराध दर्ज
बेमेतरा —मारो में शराब दुकान  दुकान को खुले एक सप्ताह नही हुए इधर चखना को लेकर चिकचिक शुरू हो गया है, मंगलवार को कांपा व सोनिका पारा के लोग आपस मे जमकर विवाद हुए  , सुभाष बघेल नामक युवक ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद अपराध मारो चौकी में दर्ज  कराया है। मंगलवार की घटना के बाद शराब दुकान के  आसपास संचालित सभी चखना दुकान बंद है,
यह तो तय था।
मारो में हुई मारपीट  व शराब दुकान के आसपास चखना दुकान चलाने  के मामले पर भाजपा नेता डा जगजीवन खरे ने कहा कि मारो में जब  कांपा वार्ड में शराब दुकान शिफ्ट हुआ तब वँहा पर भिलौनी की महिलाओं ने आत्मसम्मान के लिए आंदोलन किया , अधिकारी शराब दुकान को वँहा चलाने  हर सम्भव प्रयास का पत्र देकर तीन माह का समय लिए है, पत्र में चखना दुकान बाहर नही चलने का उल्लेख है , महिलाओं को पता था कि समस्त। विवाद का जड़ चखना है, आबकारीमौन है ओवररेट  के नाम पर बड़ा खेल हो , खरे ने कहा कि जो मारपीट हुआ यह पहले सप्ताह का रुझान है, यह तय था, चखना उद्योग बन गया जो जिले के लिए चिंताजनक है।
सुभाष बघेल की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ  अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है ,फिलहाल सभी। चखना दुकान बंद है।

              आर के  कश्यप चौकी प्रभारी मारो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button