न्यूज़

चाइल्ड लाइन ,जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम में रोकवाये बाल विवाह

निरज साहू…सुरजपुर

सुरजपुर/15 जून 2020/कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देषन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी मुक्तानंद खुट के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड लाईन एवं पुलिस की टीम को सूचना मिलते ही उम्र का सत्यापन कर, उम्र कम पाए जाने पर संबंधित ग्राम जाकर संयुक्त टीम द्वारा बालिका या बालक का कथन , कर , विवाह ना करने कि समझाईश दी जाती है। परिजनों को बालविवाह के दुष्परिणामों और कानून की जानकारी दी जाती है, और बाल विवाह करने पर होने वाले कानूनी कार्यवाही के बारे में बताया जाता है। परिवार द्वारा विवाह नहीं करने की सहमती देने के पश्चात पंचनामा एवं अभिभावको का कथन लिया जाता है।

इसी क्रम में ग्राम कौशलपुर, रामानुजनगर निवासी सत्यम साहू पिता शिवशंकरसाहू उम्र 20 वर्ष का बारात 14 जून 2020 को ग्राम कुशमाहा, तहसील – सोनहत, जिला – कोरिया जाने हेतु तैयारी चल रही थी। बारात प्रस्थान हेतु शिवशंकरसाहू द्वारा तहसीलदार कार्यालय में आवेदन दिया गया था, जिसमें वर सत्यम साहू की जन्मतिथि अनुसार विवाह की आयु 21 वर्ष पूर्ण नहीं किये जाने पर तहसीलदार रामानुजनगर द्वारा इसकी जानकारी परियोजना अधिकारी रामानुजनगर को दी गयी। आज प्रातः जानकारी मिलने के पश्चात संयुक्त टीम द्वारा आवेदन करता के घर पहूँच कर बाल विवाह अधिनियम 2006 के तहत समझाइष देते हुए इस विवाह की तिथि को 06 माह और आगे बढ़ाने के संबंध में समझाईष दिया गया। संयुक्त टीम द्वारा दिये गये समझाइष को मानते हुए वर के परिजनों द्वारा वर की आयु 21 वर्ष पूर्ण हो जाने के पश्चात विवाह किये जाने पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए घर के आंगन में लगे मण्डप को स्वयं के द्वारा उखाडा गया। इसी तरह दिनांक 13 जून को ग्राम सकलपुर, थाना – भटगांव में 16 वर्षीय नाबालिक बालिका तथा ग्राम डुमरिया, थाना – सूरजपुर के 17 वर्षीय नाबालिक बालक का होने वाला बाल विवाह की सूचना चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 पर प्राप्त होने के पश्चात संयुक्त टीम द्वारा उक्त दोनांे बाल विवाह को संबंधितों के परिजनों को समझाइष देकर रूकवाया गया। उक्त कार्यवाही महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल संरक्षण इकाई , पुलिस थाना – सूरजपुर , रामानुजनगर एवं भटगांव के स्टाफ व चाईल्ड लाईन की संयुक्त टीम द्वारा किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button