छत्तीसगढ़नॉलेजन्यूज़हेल्थ

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के उन्मूलन हेतु एसईसीएल ने दिए 21.01 करोड़ रूपए

छत्तीसगढ़ में कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में इस महामारी से निपटने के लिए सक्रिय चिकित्सीय प्रणाली होना व स्वयं को इस संक्रमण से बचाने हेतु प्रयास आवश्यक है। इस आपदा से लड़ने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
इस लड़ाई में एसईसीएल ने भी अपना अहम योगदान दिया है। एसईसीएल ने अलग-अलग कार्यों एवं क्षेत्रों को कुल 21.01 करोड रुपयों की वित्तीय सहायता दी है। इस में छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को कोविड-19 के उन्मूलन हेतु 10 करोड़ रूपए और बिलासपुर एवं अंबिकापुर में कोविड चिकित्सा केंद्र स्थापित करने हेतु 8.27 करोड रुपए का वित्तीय योगदान शामिल है।
हाल ही में एसईसीएल ने कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया एवं बिलासपुर जिला प्रशासन को कुल 1.75 करोड रुपए की वित्तीय सहायता दी थी। इसमें हर जिला प्रशासन को 25 लाख रुपए का वित्तीय सहयोग दिया गया था। साथ ही, बिलासपुर में कोविड-19 क्वॉरेंटाइन सेंटर निर्माण करने हेतु 24.34 लाख का अतिरिक्त वित्तीय सहयोग दिया गया।
कोरबा जिले में कोविड-19 के प्रभाव से बचने व उपचार के लिए दीपका, कोरबा व कुसमुंडा क्षेत्र के सीएसआर मद से प्रत्येक क्षेत्र ने 25 लाख रूपए, कुल 75 लाख रूपए का कोरबा जिला प्रशासन को वित्तीय सहयोग दिया है।
कोविड-19 के रोकथाम व उपचार हेतु एसईसीएल की यह पहल निश्चित ही सहायक होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button