अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़

जौनपुर जिला की शान सच्चे व ईमानदार जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह

अतुल कुमार तिवारी। (न्यूज़)
आपकी आवाज,
जौनपुर, उत्तर प्रदेश

जौनपुर-
जौनपुर की शान जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, जी हां इसी प्रकार के बैनर और पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इस समय सोशल मीडिया पर एक ही स्वर की गूंज सुनाई दे रही है। यह लाइने को हम झूटला भी नहीं सकते क्योंकि हम आपको इसका तत्थय देंगे। आपको हम बता दे कि जब से देश व्यापी महामारी COVID-19 ने अपने पांव पसारने आरंभ किए और जब से सम्पूर्ण भारतवर्ष में लॉकडाउन किया गया है। तभी से हमें अपने जिला जौनपुर के आदर्श जिलाधिकारी महोदय को, एक कोरोना फाइटर्स के रूप में देख रहे है। आपको याद होगा की जब लॉकडाउन हुआ तो सर्वप्रथम हमारे समक्ष अन्न एवं सब्जी कि समस्या अान पड़ी तब जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी घरेलू दिनचर्या के सामान का उन्होंने घर घर पहुंचाने का संकल्प लिया जो कि उन्होंने प्रतिदिन जिले में 45 गाड़ियां भेजी, असहाय, गरीबों एवं निराश्रितों, मुशहर बस्तियों में इत्यादि स्थलों पर उन्होंने तभी से प्रतिदिन तत्परता से भोजन वितरण करते आ रहे है और करवाया भी जा रहा है। क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया और प्रतिदिन किसी ना क्वारेंटाइन सेंटर तथा क्षेत्रों का निरीक्षण करना वहां की व्यवस्था को सकुशल करवाना, सबसे बड़ी समस्या जमातियों को ढूढ़ निकालना और उनका चेकअप कराने के पश्चात क्वेयरंटाइन कर देना, सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों व। गरीबों का हक़ के रुपए दिलाना, भूसा दान और अन्न दान के लिए प्रोत्साहित करना, प्रधानों के साथ बैठक कार्य मनरेगा कर कार्य आरंभ करना उनके द्वारा बड़े बड़े काश्तकारों को भूसा दान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहना, प्रतिदिन नियमित रूप से जिले के क्षेत्रों में पहुंच कर वहां सभी को ढाढस बढ़ाना व्यवस्था का निरीक्षण करना, और तो और पत्रकार बंधुओं के लिए अलग से एक गाड़ी करवाना जिससे कि पत्रकार बन्धु उनके साथ ही हर कार्य को पारदर्शिता से देख सके और पत्रकार बन्धुओं को भी समस्या का सामना न करना पड़े, लॉक डाउन का सख्ती से बाजारों एवं मुख्य मार्ग तथा जिले के सभी क्षेत्रों में जाकर पालन कराना यह सब ऐसी मुख्य समस्याओं का निस्तारण कर वह हमारे जिले के सच्चे व ईमानदार कोरोना फाइटर्स के रूप में उन्हें बैनर द्वारा तथा सोशल मीडिया पर उनके कार्यों की बहुत प्रशंशा कि जा रही है। हम आपको यह भी बता दे कि हमारे जिले और सम्पूर्ण भारतवर्ष में पुलिस अधिकारी, नर्स, डॉक्टर्स, पत्रकार इत्यादि इन सभी में कोरोना फाइटर्स के रूप में अपने-अपने कर्तव्यों का दृढ़ता से निर्वहन किया जा रहा है । जल्द ही हमारा संकल्प साकार होकर उभेरेगा “कोरोना भागेगा देश जीतेगा” ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button