न्यूज़

डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने ली ब्लॉक नगर अध्यक्षों सहित अभियान के लिए नियुक्त प्रभारियों की बैठक… किसान हस्ताक्षर अभियान की हुई जिला स्तरीय समीक्षा बैठक…

किसान और मजदूरों के हित में कांग्रेस द्वारा लड़ी जा रही चरणबद्ध आंदोलन के लिए तय कार्यक्रमो में प्रगति पर चर्चा के लिए जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चाम्पा के अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर द्वारा समीक्षा बैठक की गई।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्वय रफ़ीक़ सिद्दीकी व शिशिर द्विवेदी ने बताया कि किसान और मजदूरों के हित में कांग्रेस द्वारा लड़ी जा रही चरणबद्ध आंदोलन के लिए तय कार्यक्रमो में प्रगति पर चर्चा के लिए जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चाम्पा के अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर द्वारा समीक्षा बैठक की गई। बैठक का संचालन करते हुए प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी द्वारा कांग्रेस के तय कार्यक्रम दिनांक 24 सितंबर से 14 नवम्बर तक होने वाले कार्यक्रमों को विस्तार से जानकारी दी। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लक्ष्य प्रति विधानसभा में 25000 हजार किसान मजदूर भाई बहनों से हस्ताक्षर कराकर तय समयावधि में पूरा करना है। समीक्षा बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वाहिद खान, रामगोपाल रात्रे, रविन्द्र शर्मा, प्रवक्ता रफ़ीक़ सिद्दीकी, किसान नेता ब्यास नारायण कश्यप, रमेश पैगवार, महारथी बघेल, गिरधारी यादव, विनोद शुक्ला, शत्रुहन दास महंत, नंद कुमार चन्द्रा, कमल साव, श्रीमती नीता थवाईत, श्रीमती पुष्पा पाटले, कु नैन अजगले, कुसुमलता अजगले, भुवनेश्वर केशरवानी, किशोर साव, गुलाबुद्दीन खान, राम राज्य पाण्डेय, चूड़ामणि राठौर, ताराचंद्र साहू, प्रताप चंद्रा, राज कुमार चंद्रा, सनी यादव, बजरंग शर्मा, गेस कुमार जाटवर, किशोर कुमार चंद्रा, मूलचंद्र श्रीवास, राजकुमार यादव, छोटू चंद्रा, तेरस साहू, संतोष साहू, अनिल चंद्रा, नरेश राठौर, राकेश शर्मा सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button