क्राइमछत्तीसगढ़

नकली नोट छापने वाले फरार चल रहे, मास्टरमाइंड आरोपी को कोरबा पुलिस ने केरल से किया गिरफ्तार

पूर्व में दो आरोपी जा चुके हैं जेल,
पकड़े जाने के डर से आरोपी मध्यप्रदेश फिर केरल में छिप कर रहा था

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा | थाना कोतवाली चौकी सीएसईबी पुलिस ने 31/12/2020 को सूचना पर बुधवारी सप्ताहिक बाजार में कुछ लड़के नकली नोट चला रहे हैं। जी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गढ़ रमेश रा अमलेश पिता स्वर्गीय नोहर सिंह व गुलाब अहिरेश पिता अंतराल दोनों निवासी ग्राम रतगा थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के कब्जे से ₹17500 कीमती नकली नोट बरामद किया गया था।तथा अपराध क्रमांक02/21 धारा 489 (क) 489 (ख) 489 (ग)(घ) 489 (ड) 34 भादवी पंजीबद्ध कर आरोपी गणों को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर भेजा गया था।

घटना का मास्टरमाइंड आरोपी राय बहादुर पिता मथुरा प्रसाद नागेश निवासी ग्राम र टगा थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही घटना घटित कर फरार हो गया था। एवं लुक छिप कर रहा था। आरोपी के संबंध में बीच खबर चला कि साइबर सेल से कि आरोपी वर्तमान लोकेशन में जिला त्रिशूल केरल में होना पाया गया।

कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित करने थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक कृष्णा साहू को निर्देश प्राप्त हुआ था। उपरोक्त आदेश के परिपालन में आरोपी की पतासाजी हेतु सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी को हमरा स्टाफ के साथ केरल रवाना किया गया था। जो आरोपी राय बहादुर को केरल राज्य के जिला त्रिशूल स्थित एलानाड ग्राम से गिरफ्तार कर कोरबा लाए हैं।

आरोपी को उपरोक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 26/02/ 2021 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस टीम में ये रहे शामिल
सीएसईबी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू, सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी, आरक्षक अर्जुन कवर, विनोद रात्र, देव नारायण कुर्रे एवं साइबर सेल के आरक्षक वीर केश्वर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button