क्राइम

पुलिस की पकड़ में आया शातिर चोर, कुछ घंटों में ही दबोचा गया

चोरी कर पहुंचे थे बुलेट खरीदने, और भी सामानों की खरीदी

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 1 मिशन स्कूल के पास विवेक ट्रेडर्स के मालिक के द्वारा थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 11/10 /2020 के रात्रि मेरे किराना दुकान के मेन गेट के ऊपर का लोहे का राड को तोड़कर अंदर घुस कर काउंटर में रखे नकदी रखे रकम 2,50,000 लाख रुपए साथ ही चेक बुक व दो नग मोबाइल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया गया है। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर क्रमांक 864/20 धारा 457,380 दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।जिस पर

कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर,वाह नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी श्री दुर्गेश शर्मा जी के दिशा निर्देश पर स्पेशल टीम का गठन किया गया। और मुखबिर सूचना तंत्र को मजबूत कर अज्ञात चोर की पतासाजी की गई, जो आसपास के क्षेत्र का सीसीटीवी का खंगाला गया। जिसमें एक शातिर चोर राकेश उर्फ लालू यादव जो निगरानी चोर है। आ स्पष्ट एक अन्य लड़के के साथ दिखाई दिया। इसके बारे में मुगलों से पता शादी करने पर बताया गया कि राकेश उर्फ लालू कल ही नया मोबाइल व कपड़ा खरीदा है। उसकी गतिविधियों संगीध लगने पर उसे थाना लाकर पूछताछ किया गया जो बताया कि उसने और साथी करण यादव दोनों मिलकर विवेक के डर से चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी राकेश उर्फ लालू यादव पिता शंकर यादव उम्र 21 वर्ष सा0 लक्ष्मण बन तालाब काली मंदिर के पास से 1,30,000 रुपए वही दूसरा आरोपी करण यादव पिता पहलाद यादव उम्र 19 वर्ष सा0मिशन रोड से 84,700 रुपए कुल 2,14,700 रुपए बरामद किया गया। शेष रकम को खर्च करना बताया गया। उपरोक्त कारवाही उप निरीक्षक हेमंत पाटील व आरक्षक 27 विपिन बिहारी नायक, आरक्षक 685 चंद्रकांत गुप्ता, आरक्षक 587 दीपेश प्रधान की सराहनीय भूमिका रही।

अपील – कोरबा पुलिस आम जनता से अपील करती है अपनी दुकानों मकानों चौक चौराहों में सीसीटीवी अवश्य लगाएं बाकी चोरी एवं अन्य घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button