छत्तीसगढ़न्यूज़

पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत से कर्मचारी संघ चिंतित टैक्स कम करने, महंगाई भत्ता देने की मांग

रायगढ़. छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष विजय झा ,जिला शाखा रायगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों मैं लगातार बढ़ोतरी से छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ चिंतित है. इनकी कीमतों के बढ़ने से महंगाई बढ़ना स्वाभाविक है. केंद्र सरकार, राज्य सरकार कर्मचारियों को मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ता प्रदान करती है. जिससे बाजार अनुरूप कर्मचारियों की क्रय शक्ति हो जाती हैं. लेकिन राज्य सरकार द्वारा विगत जनवरी 2020 व जुलाई 2020 का 9 प्रतिशत महंगाई आज तक प्रदाय नहीं किया गया है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के बहाने महंगाई भत्ता को स्थगित कर दिया गया है .बढ़ती महंगाई से आम आदमी त्रस्त है और बेतहाशा महंगाई से कर्मचारियों का बजट बिगड़ रहा है. एक और केंद्र और राज्य सरकार कर्मचारियों को महंगाई भत्ता प्रदान नहीं कर रहे हैं. वही दिन प्रतिदिन पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ाई जा रही है. देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 से अधिक हो चुकी है. वहीं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत शतक लगाने की ओर अग्रसर है. रसोई गैस की कीमत में भी इसी माह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है . दिनांक 25.2.2021 को रसोई गैस की कीमत में ₹25 की बढ़ोतरी की गई है .अब बिना सब्सिडी की रसोई गैस की कीमत 769 रुपए से बढ़कर ₹794 हो गई है. भारत के पड़ोसी देशों ने पेट्रोल की कीमत के मामले में उदारवादी रवैया अपनाया हैं. वहां पर पेट्रोल, डीजल कम कीमत पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रहे हैं. इस समय पड़ोसी देश भूटान में 49 रुपए 56 पैसे, पाकिस्तान में 51 रुपए 14 पैसे श्रीलंका में 60 रूपया 26 पैसे नेपाल में 68 रूपया 98 पैसे और बांग्लादेश में 76 रुपया 41 पैसे प्रति लीटर की दर से पेट्रोल बिक रहा है. भारत में पेट्रोल डीजल की बेसिक प्राइस से कहीं अधिक कीमत केंद्र और राज्य सरकार टैक्स के रूप में वसूली कर रही हैं. पेट्रोल पर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से लगाए जाने वाले टैक्स 53 रूपया 50 पैसे प्रति लीटर है और डीजल पर 43 रुपया 50 पैसे प्रति लीटर टैक्स लगा रही है. यदि केंद्र और राज्य सरकार इन टैक्सों को खत्म कर दे तो पेट्रोल 36 रुपया 04 पैसे प्रति लीटर और डीजल 36 रुपया 45 पैसे प्रति लीटर में बिक सकता है. छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय मुख्य संरक्षक पीआर यादव, प्रांत अध्यक्ष विजय झा, कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार, प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पांडे, प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गिस, रायगढ़ जिला शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह, अध्यक्ष गोपाल नायक, सचिव विनोद सड़ंगी, उपाध्यक्ष मानसाय यादव ,आईसी मालाकार ,कोषाध्यक्ष अरुण वर्मा, तहसील शाखा रायगढ़ अध्यक्ष संजीव सेठी तथा राजेश मेहरा विवेकानंद पटनायक भूपेश चौबे आदि नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि पेट्रोलियम पदार्थ पर लगाए जाने वाले टैक्स को कम किया जावे अथवा केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों की लंबित महंगाई भत्ता का भुगतान किया जावे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह है कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों कि विगत जनवरी 2020 व जुलाई 2020 का लंबित 9% महंगाई भत्ता के भुगतान हेतु तत्काल आदेश प्रसारित किया जावे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button