छत्तीसगढ़

बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय के प्रयास से क्षेत्र को पुनः मिली करोड़ो की सौगात,

आंगनबाड़ी भवन विहीन गांव में बनेंगे नवीन आंगनबाड़ी केंद्र,

क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक राय का आभार…

के पी पटेल की रिपोर्ट
June 17, 2020

बिलाईगढ़ (बलौदा बाजार) : बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय के प्रयासों से एक बार फिर बिलाईगढ़ विधानसभा में करोड़ो रूपये के विकासकार्यो की स्वीकृति मिली है। जिससे क्षेत्रवासियों ने विधायक राय को धन्यवाद ज्ञापित किया।

गौरतलब हो कि विधायक बनने के बाद श्री राय की लगातार सक्रियता से क्षेत्र में विभिन्न विभागों में विकास कार्यों की लगातार स्वीकृति राज्य सरकार से मिल रही है, इससे पूर्व भी पूरे विधानसभा क्षेत्र में मंडियों में रखे धान को सड़ने से बचाने के लिये तमाम धान खरीदी केंद्रों में लगभग दो करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से चबूतरा निर्माण हेतु राशि स्वीकृति कराई गई है, इसके अलावा बिलाईगढ़ विकासखंड में 17 नवीन पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन हेतु 2 करोड़ से अधिक की स्वीकृति दिलाई है ।

बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में विधायक श्री राय द्वारा 2 करोड़ 55 लाख की अधिक लागत से सभी भवन विहीन आँगनबाड़ी केन्द्रों में निर्माण हेतु राशि स्वीकृत कराया गया है. वही क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्य को देख पहली बार क्षेत्रवासियों को इस बात का एहसास हो रहा है कि क्षेत्र में किसी क्षेत्र के बेटे के विधायक बनने से क्षेत्र का विकास किस तरह से हो सकता है। इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी, युवा कांग्रेसी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासियों का भी यह कहना है की हमें गर्व है कि हमारा विधायक हमारे क्षेत्र का है ,यही वजह है कि क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी जरूरतों को वह समझते हैं और हमेशा उनका यह प्रयास रहता है, हर गांव और कस्बे तक सरकार के विकास की सारी योजनाएं पहुंचे, आम लोगों के साथ-साथ ग्राम पंचायतो का भी विकास सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हो रहा है।

जिसमें प्रमुख रुप से बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत देवसागर के आश्रित ग्राम दुल्लापुर आंगनबाड़ी निर्माण कार्य हेतु 6 लाख 45 हजार , धाराशिव के आश्रित ग्राम चंदलीडीह में 6 लाख 45 हजार, ग्राम पंचायत धाराशिव के आश्रित ग्राम जमनार में आंगनवाड़ी भवन निर्माण हेतु 6 लाख 45 हजार, तेंदुदरहा के आश्रित ग्राम जमुनारडीह आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु 6 लाख 45 हजार, गेड़ापाली के आश्रित ग्राम दर्रा डिपा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु 6.4 लाख, गेड़ापाली के आश्रित ग्राम घुटीकोना आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य हेतु 6 लाख 45 हजार , गेड़ापाली आश्रित गांव दर्रीपारा आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु 6.45 लाख , गेड़ापाली आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु 6.45 लाख, धनसीर आश्रित ग्राम कटिंगपारा आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु 6:00 लाख 45 हजार, परसापाली आश्रित गांव भोगडीह आंगनबाड़ी भवन कार्य हेतु 6.40 लाख, खुरदरहा आश्रित गांव कलिहारी आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य हेतु 6 लाख 45 हजार , चारपाली आंगनबाड़ी भवन कार्य निर्माण हेतु 6 लाख 45 हजार , सुरगुली आश्रित गांव दुकरुपारा 6 लाख 45 हजार, गारडीह के भद्री पारा आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु 6 लाख 45 हजार, सल्हिया आश्रित ग्राम पचपेड़िया आंगनबाड़ी भवन कार्य हेतु 6 लाख 45 हजार, सल्हिया के आश्रित ग्राम बगमल्ला आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु 6 लाख 45हजार, सल्हिया आंगनबाड़ी भवन निर्माण विजयनगर हेतु 6 लाख 45 हजार , ग्राम पंचायत पचरी ग्राम बनाहिल आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य हेतु 6 लाख 45 हजार , बांसउरकुली आंगनबाड़ी भवन कार्य हेतु 6 लाख 45 हजार , चकरदा आंगनबाड़ी भवन हेतु 6 लाख 45 हजार , बैंकपाली आश्रित ग्राम लुकाडिपा आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु 6 लाख 45 हजार, बैंगपाली आश्रित ग्राम शंकरनगर 6 लाख 45 हजार इत्यादि वही विधानसभा बिलाईगढ़ के कसडोल विकासखंड के पंचायत बलौदा आश्रित ग्राम परसापाली आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु 6 लाख 45 हजार , बरपाली आश्रित ग्राम सेमरा आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु 6 लाख 45 हजार , ग्राम पंचायत पिपरछेड़ी आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु 6 लाख 45 हजार , ग्राम पंचायत टेमरी आँगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु 6.लाख 45 हजार, ग्राम पंचायत कुरमाझार आश्रित ग्राम कलमी दादर आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु 6 लाख 45 हजार , ग्राम पंचायत वीरनारायणपुर सड़क पारा आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु 6 लाख 45 हजार , ग्राम पंचायत नगेड़ी पुरानी बस्ती आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य हेतु 6:00 लाख 45 हजार, ग्राम पंचायत देवतराई आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु 6.45 लाख की स्वीकृति मिली है, जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है. साथ ही क्षेत्रवासियों ने विधायक राय सहित, सीएम भुपेश बघेल व महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button