छत्तीसगढ़

बैंक आफ बडौदा के प्रबंधक मृदु बाला पर दर्ज कराये धोखाधड़ी का अपराध …

रायगढ़। बैंक आफ बडौदा मुख्य शाखा रायगढ के प्रबंधक रंजीत कुमार बर्मन द्वारा श्रीमती मृदु बाला, गोकुल धाम सोसयटी फ्लैट न. 102, A BLOCK कोतरारोड रायगढ़ के विरूद्ध बैंक में कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर रेडिमेड गार्मेटस फैक्ट्री निर्माण एवं मशीन की खरीदी के लिये 20 लाख रूपये का लोन लेकर बैंक में किस्त जमा नहीं कर धोखाधड़ी किए जाने के संबंध में आवेदन दिया गया है बैंक अधिकारी जब कुर्की के लिये नोटिस देने मृदु बाला के फैक्ट्री स्थल पहुंचे तो उन्हें बताये गये स्थल पर कुछ नहीं मिला रिपोर्टकर्ता बैंक मैनेजर के अनुसार श्रीमती मृदु बाला ने प्रो. मेसर्स आर्या क्रिएशन द्वारा रेडिमेड गार्मेटस के निर्माण का यूनिट लगाने के लिये बैंक आफ बडौदा रायगढ़ शाखा में ऋण हेतु आवेदन दिया गया उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर विचारोपरांत मार्च 2017 में उसे टर्म लोन फैक्ट्री निर्माण एवं मशीन की खरीदी हेतु राशि 20 लाख लोन दिया गया था जिसकी अदायगी नहीं करने पर वर्तमान में बाकाया राशि ब्याज, वर्किंग कैपिटल समेत 35 लाख रूपये होता है लोन रकम की प्राप्ति के लिये श्रीमती मृदु बाला द्वारा बताये कम्पनी के उत्पादित स्टाक एवं बुक डेबिट पर बैंक अधिकारी भौतिक कब्जा लेने गये तो वहां कोई स्टाक उपलब्ध नहीं मिला मृदु बाला द्वारा लोन हेतु जो अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है, उसमें सरपंच के हस्ताक्षर है जबकि ऋण स्वीकृत के समय व्यवसाय का स्थल जो मृदु बाला द्वारा दिया गया था वो नगर पालिक के अधीन आता है यही नहीं श्रीमती मृदुबाला द्वारा दो अलग अलग पैन नम्बर से income Tax file किया गया है

रिपोर्टकर्ता के आवेदन पत्र पर से आरोपिया मृदु बाला के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र. 689/2020 धारा 420 IPC पंजीबद्ध किया गया है आरोपिया मृदु बाला पर रायगढ़ के एक ज्वेलर्स से धोखाधड़ी मामले में थाना कोतवाली रायगढ़ में अपराध पंजीबद्ध किया गया है जिसमें आरोपिया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था

इसी प्रकरण की विवेचना दरमियान आरोपिया थाना कोतवाली की महिला प्रधान आरक्षक से अभद्र व्यवहार, मारपीट की थी जिस पर एक और अपराध आरोपिया मृदु बाला के विरुद्ध दर्ज है वर्तमान में आरोपिया माननीय न्यायालय से जमानत पर है शीघ्र बडौदा बैंक धोखाधड़ी के मामले में आरोपिया की गिरफ्तारी की जावेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button