अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

भूपदेवपुर क्वारैंटाइन सेंटर का एसडीएम व निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण

अधिकारियों के आश्वासन से खिले छात्रों के मुरझाए चेहरे… भोजन, नाश्ते व अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

रायगढ़। कोरोना संक्रमण की आशंका को दूर करने तीन दिन पहले राजस्थान के कोटा से लौटे करीब सवा सौ विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लेने एसडीएम आशीष देवांगन व नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता गुरुवार को जिले के नवोदय विद्यालय स्थित क्वारैंटाइन सेंटर पहुंचे। यहां दोनों अधिकारियों ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सभी विद्यार्थियों से छात्रावास की व्यवस्था संबंधी जानकारी ली और करीब आधे घंटें की मेल मुलाकात के बाद पिछले 72 घंटों से पशोपेश में समय गुजार रहे सैकड़ों विद्यार्थियों के चेहरे पर संतोष और हर्ष का भाव नजर आया। एसडीएम व आयुक्त ने क्वारैंटाइन सेंटर की व्यवस्था देख रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को सभी विद्यार्थियों के भोजन, नाश्ते व अन्य सुविधाओं की यथासंभव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।इससे पहले बीते 28 अप्रैल को कोटा में अध्ययनरत सरगुजा व जशपुर जिले के करीब सवा सौ छात्र-छात्राओं को शासन की सहमति के बाद स्वास्थ्य जांच कर जिले के भूपदेवपुर स्थित नवोदय विद्यालय के छात्रावास में क्वारैंटाइन किया गया। इन छात्रों के भोजन व स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता दर्शाते हुए कलेक्टर यशवंत कुमार ने अन्य आलाधिकारियों के साथ स्वयं सेंटर का मुआयना कर विद्यार्थियों से संयम बरतने का अनुरोध किया था। इसी कड़ी में 30 अप्रैल को नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता और एसडीएम आशीष देवांगन सभी क्वारैंटाइन विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध व्यवस्था का निरीक्षण करने भूपदेवपुर पहुंचे। यहां पहुंचकर अधिकारियों ने सभी छात्र-छात्राओं से न केवल बात की बल्कि उनके मन से अनजाना भय दूर करते हुए सभी से उनकी आवश्यकताओं की जानकारी भी ली। इसके अलावा आयुक्त व एसडीएम ने सभी विद्यार्थियों के लिए नमकीन नाश्ते व ब्रेड इत्यादि का वितरण अपने सामने कराया, जिसकी व्यवस्था जिला मुख्यालय से ही अधिकारियों के द्वारा की गई थी। ज्ञात हो कि ये सभी सवा सौ छात्र-छात्राएं अगले 15 दिनों तक इसी क्वारैंटाइन सेँटर में रहकर कोरोना को मात देंगे।

भोजना की गुणवत्ता बदलने का आश्वासन

एसडीएम देवांगन व निगम आयुक्त गुप्ता से बात के दौरान क्वारैंटाइन छात्रों ने भोजन व नाश्ते के प्रबंधन को लेकर प्रबल असंतोष व्यक्त किया। इसके अलावा छात्रावास में बिजली तथा पानी की समस्या से भी विद्यार्थियों ने अधिकारियों को अवगत कराया। सभी की बातें सुनने के बाद आयुक्त व एसडीएम ने साझा निर्देश जारी करते हुए तत्काल सभी क्वारैँटाइन विद्यार्थियों के भोजन व नाश्ते की गुणवत्ता में आवश्यक सुधार के निर्देश मौके पर ही दिए। जिसके अंतर्गत अब क्वारैंटाइन सेंटर में दाल, चावल के अतिरिक्त रोटी, हरी सब्जी, फल व नाश्ते नमकीन इत्यादि भी उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही क्वारैंटाइन सेंटर में गर्मी से राहत देने आधा दर्जन कूलर भी आयुक्त के निर्देश पर लगाए गए हैं। अधिकारियों के घरेलू माहौल में विद्यार्थियों से मुलाकात और उनके लिए भोजन व नाश्ते आदि की गुणवत्ता में परिवर्तन संबंधी आश्वासन मिलने के बाद सभी के मुरझाए चेहरे खिले हुए नजर आए। मुलाकात खत्म होने के बाद आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता ने विद्यार्थियों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए किसी भी समस्या की स्थिति में अवगत कराने की बात कही, जिससे घर परिवार से दूर रह रहे विद्यार्थियों ने आयुक्त की पालक भावना के प्रति गहरा विश्वास देखा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button