छत्तीसगढ़हेल्थ

मालखरौदा ड्रग इंस्पेक्टर के क्यों बांधा है हाथ अब तक नहीं हुई कार्यवाही

सकर्रा के कमला मेडिकल का था मामला गर्व पात किट का कर रहे थे बिक्री

मामले में जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी अनजान बान रहे हैं अधिकारी

मालखरौदा। जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी अगर कार्यवाही नहीं होती है तो क्यों ना उठे जिम्मेदारों पर क्या एक जीव को मारना कोई गलत नहीं जो जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अब तक किसी प्रकार का कार्यवाही नहीं कर रहे हैं या कुछ और बात है यह बहुत से सवाल खड़े हो रहे हैं मालखरौदा के सकर्रा के मेडिकल स्टोर में मौत का दवाई खुले आम बिक रहा है जिसका पत्रकारों ने स्ट्रिंग कर मामले को उजागर किया फिर भी अधिकारियों के नींद नहीं खुल रहा है जन्म लेने से पहले ही गर्भ में ही मौत की नींद सुलाने का दवाई खुले आम बिक रही है जांजगीर चांपा जिले के मेडिकल स्टोरों संचालक इस दवाई को आम गोली जैसे बेंच रहे हैं जबकि जान रहे हैं कि थोड़ी सी लापरवाही से लड़की या महिला की मौत भी हो सकती है फिर भी मालखरौदा में खुलेआम बिना डॉक्टर की पर्ची के गर्भपात किट की बिक्री की जा रही हैं मेडिकल संचालक को इससे मतलब नहीं है कि जो गोली दे रहे हैं उससे किसी की जान भी जा सकती हैं उनके इस दवाई का बस बिक्री होना चाहिए अब तो जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सवाल उठना लाजमी हो गई है कि इस तरह का दवाई बेजा जा रहा है फिर भी क्यों नहीं कर रहे हैं कार्यवाही या जिम्मेदार अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव है ग्राम पंचायत सकर्रा में संचालित कमला मेडिकल स्टोर का में बिना पर्ची के ही गर्भपात की दवाई बेची जा रही है अब जब मामले में खुलासा हो गई है तो क्यों नहीं पहुंच रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी मेडिकल संचालक का सोच भी तेज है गर्व पात किट को मेडिकल में नहीं आपने घर में रखता है और जब कोई ग्राहक जाता है तब फोन लगा कर इस मौत की दवाई को मांगा ता है इस से आसानी से बंच भी जा रहा है एं मेडिकल संचालक जिसकी सारी बातें हमारे गुप्त कैमरा में कैद है जिससे साफ जाहिर होता है कि किस तरह से एं मेडिकल संचालक बच्चे के जन्म लेने से पहले ही मौत के नींद में सुलाने की दवाई बेंच रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को अब तक नहीं लगी इसकी भनक अब कब तक होगी इस मौत की दवाई बेचने वालों पर कार्रवाई 500 से 700 तक बेंच रहे हैं गर्व पात किट दवाई को जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं है कोई सरोकार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button