क्राइमछत्तीसगढ़

मासूम पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में झारखंड के ट्रक चालक गिरफ्तार

दिनेश दुबे
आप की आवाज
मासूम पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में झारखंड के ट्रक चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेमेतरा
ग्राम कारेसरा गर्रा में बीते दिनों अर्धरात्रि के मध्य एक नाबालिग बालिका को अपहरण  कर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने झारखंड निवासी ट्रक चालक को  पास्को एक्ट सहित विभिन्न  धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
            इस संबंध में जानकारी देते हुए पत्रकारों को एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि बीते 2 जून एवं 3 जून की दरमियानी रात्रि करीब 12:00 से 2:00 के बीच मध्य घटित दुष्कर्म की घटना की जानकारी होने पर बेमेतरा जिला से दक्ष पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 40 लोगों की टीम बनाकर इस मामले पर पतासाजी की शुरूवात किया गया इसके अलावा इसमें 5 टीम बनाएं बनाई गई  प्रकरण में कोई भी प्रत्यक्ष दर्शी साक्षी नहीं होने से पूरा प्रकरण ब्लेंडर था इस मामले में करीब 20,000 मोबाइल नंबर का विश्लेषण किया गया जो टावर डंप एनालिसिस से मिले थे उसके बाद भी आरोपी द्वारा घटना के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं किए जाने  से पतासाजी में आरोपी की पहचान स्थापित करने में पुलिस को परेशानी हो रही थी
इसके अलावा इस प्रकरण में घटनास्थल से लेकर सिमगा तक के करीब 20 विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज का भी विश्लेषण किया गया किंतु घटना रात का होने से फुटेज स्पष्ट नहीं दिखाई पड़ने के कारण पीड़ित बालिका द्वारा पहचान करने में मुश्किल आ रही थी इसके पश्चात आरोपी का पता लगाने के लिए इस प्रकरण की विवेचना में एक नई तकनीकी जीपीएस डाटा एनालिसिस का इस्तेमाल किया गया इसके तहत घटनास्थल से रात को गुजरने वाली करीब 12000 गाडी जो कवर्धा बेमेतरा सिमगा रोड से चलती है उन सभी  ट्रकों के जीपीएस डाटा का विश्लेषण किया गया ।
              इस दौरान एक ट्रक क्रमांक सीजी 4 एम एल 8356 घटनास्थल के सामने घटना दिनांक के  करीब 10 मिनट तक रुकी थी तथा बेमेतरा की ओर रवाना हुई इस ट्रक के जीपीएस डाटा का विश्लेषण करने पर पाया गया कि घटना के पश्चात यह ट्रक घटनास्थल के आगे बेमेतरा सिमगा के मार्ग के मध्य कुछ देर तक रुकी रही दिनांक 20 जून को जबलपुर से वापस आते समय उस ट्रक को पकड़ा गया और आरोपी ट्रक चालक सूरज प्रजापति पिता रामनाथ प्रजापति उम्र 35 साल जाति कुम्हार हाल मुकाम 321एज कांप्लेक्स विधान सभा रोड सड्डू थाना पडंरी जिला रायपुर स्थाई पता ग्राम बघवार थाना भंडारिया जिला गढ़वा झारखंड को गिरफ्तार किया गया पीड़िता अनुसूचित जाति की होने के कारण एससी एसटी धारा जोड़ी गई है इस कार्यवाही में एसपी दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक तोमेश वर्मा टीआई राजेश मिश्रा पुलिस निरीक्षक अंबर सिंह महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत चौकी खड्सरा प्रभारी उपनिरीक्षक रंजीत प्रताप सिंह साइबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक मोहित चेलक एवं अन्य स्टाफ की भूमिका प्रमुख रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button