अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

मितानिन कार्यकर्ताओ को धमकाने के आरोप में महिला आरएचओ के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज

रायगढ़। धरमजयगढ़ क्षेत्र के मितानिनो की बैठक में एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने पहुंचकर मितानिनो को धमकाना शुरू कर दिया आरोप है की महिला आरएचओ ने बैठक में मौजूद मितानिनो से दुव्र्यवहार कर उन्हें धमकाते हुवे उनके विरोध में अपशब्दों का प्रयोग कर उनके कार्यो को लेकर अभद्र टीका टिप्पणी कर जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

दरअसल कुछ दिन पूर्व अस्पताल के मिटींग हाल में बीएमओ,बीपीएम परियोजना अधिकारी,मितानिन ब्लाक समन्वयक आदि के बैठक में कुछ खास सरकारी योजनाओं जीएम एनआरसी में गंभीर कुपोषित बचे को भर्ती के संबंध में,हाट बजार में प्रचार प्रसार,प्रवासी मजदूरों को होम आईसोलेशन में रखने निगरानी संबधित,गर्भवती पंजीयन,जांच,टिका,बचों का टिकाकरण वगैरह के चर्चा के दौरान मितानिनो ने गर्भवती महिला का जांच व टिका एवं छुटे हुये बचों का टिकाकरण को लेकर अधिकारियों के समक्ष शिकायत किया था।

मितानिनो का आरोप है की इसके बाद जब दूसरी बार अस्पताल परिसर मिटिंग भवन में मितानिनो की प्रशिक्षकों की बैठक थी तभी महिला श्रीमती बरत बघेल जबरन वहाँ पहुंचकर मितानिनो को धमकाते हुए कहा की हमारे कामो में टांग क्यों अड़ा रहे हो कथन कहते हुए मितानिनो से दुव्र्यवहार कर उनको गन्दी गाली गलौच देते हुए मितानिन के कार्यो को लेकर गलत टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इस मामले में मितानिन कार्यकर्ता शोभा ,सरोजनी वारे,किरण राठिया,कमला महंत,सुकांती राठिया,रमिला महंत, आशा एक्का,अनिमा तिग्गा,हरावती पन्ना, हेम बाई जयसवाल, अनिता यादव, अनिता राठिया, आरती जयसवाल, घुरई राठिया, नीलावती, बैजन्ती राठिया,पवन राठिया, भानु प्रिया, सुनीता मंडल, फुल ,सुषमा, उर्मिला पैंकरा, बसंती जांगडे, जुलेता तिर्की, प्रमिला, भुनेश्वर श्रीवास आदि ने थाने पहुंचकर महिला आरएचओ बरत बघेल के खिलाफ शिकायत किया जिसके बाद पुलिस ने महिला आरएचओ बरत बघेल के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर इस मामले पर विवेचना शुरू कर दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button