अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

राजीव गाँधी शिक्षा मिशन के तहत दिव्यांग बच्चों को बाँटा गया बेसिक किट

अंबिकापुर:-
दिव्यांगजन कौशल विकास पुनर्वास व सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रिय केंद्र राजनंदगाँव राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के अधीन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार व पुराना जिला अस्पताल प्रांगण राजनांदगाँव छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में कलेक्टर परिसर अम्बिकापुर में बुधवार को राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा समावेशी शिक्षा में 9 अध्ययनरत मानसिक दिव्यांग बच्चों के बौद्धिक एवं विकासात्मक विकास के लिए साधारण एवं सरलीकृत बेसिक किट सभी उम्र के बच्चों के अनुसार दिया गया। साथ ही उपस्थित सभी पालकों को इस किट का प्रयोग कैसे किया जाना है और इससे होने वाले शिक्षण सम्बंधी लाभ के बारे में बताया गया। तथा आने जाने का मार्गरक्षण भत्ता दिया गया।
इस अवसर पर सीआरसी राजनंदगाँव से गजेन्द्र कुमार साहू Audiologist, गौतम चौरे Rehabilitation Officer, संजय सिंघ जिला मिशन समन्वयक RGSM अम्बिकापुर, दिनेश शर्मा APC IED एवं सभी बीआरपी व पालक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button