अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

रायगढ़ पुलिस के फेसबुक पेज पर अभ्रद कमेंट्स, ट्रोल होने पर युवक ने डिलीट की अपनी कमेंट ……

जुटमिल टी.आई. के हाथ आने पर युवक ने मांगी माफी, टी.आई. ने पश्चताप का दिया मौका ……..

युवक स्वेच्छा से कोरोना वालिंटियर बनकर सेवा देने की जताई इच्छा …..

वर्तमान समयानुसार अन्य विभागों की तरह रायगढ़ पुलिस भी सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म फेसबुक, ट्वीटर, व्हाटसअप, इंस्ट्राग्राम में उपलब्ध है । जिला पुलिस रायगढ़ का अधिकारिक फेसबुक पेज *@raigarhpolice* जिसमें रायगढ़ पुलिस के फॉलोवर्स प्रतिदिन अपने महत्वपूर्ण सुझाव, शिकायत आदि जिला पुलिस तक पहुंचाते हैं तथा इस पेज के माध्यम से रायगढ़ पुलिस अपनी उपलब्धियां तथा लोकहित की जानकारियां प्रतिदिन आमजन तक पहुंचाती है । ऐसे में किसी भी विभाग के अधिकारिक फेसबुक पेज अथवा व्यक्ति विशेष को सोशल मीडिया पर कमेंट्स करने, फोटो/विडियों भेजते समय सावधानी रखनी चाहिए जिससे कोई आहत न हो अन्यथा ये आई.टी. एक्ट के तहत अपराध की श्रेणी में आता है । हाल ही में एक ऐसा वाक्या *दिनांक 11.05.2020* को देखने मिला । बता दें कि दिनांक 10.05.2020 को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा थाना/चौकी प्रभारियों की विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग ली गई थी, इस मीटिंग की संक्षिप्त जानकारी फोटो, विडियो के साथ उसी शाम *फेसबुक पेज @raigarhpolice* में पोस्ट किया गया था जिस पर रायगढ़ पुलिस के फॉलोवर्स द्वारा अपनी-अपनी प्रतिक्रिया कमेंट्स के जरिए किये थे । उसी पोस्ट पर एक फालोवर *लखन कुमार कठलाने* द्वारा अशोभनीय टिप्पणी दिनांक 11.05.2020 को किया गया जिसे लेकर कुछ अच्छी विचारधारा के लोगों ने *लखन कुमार कठलाने* को पुलिसवालों पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर ट्रोल करना शुरू कर दिये । तब *लखन कुमार कठलाने* द्वारा तुरंत अपना कमेंट्स डिलीट कर दिया । इस अशोभनीय पोस्ट की जानकारी जब जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को हुई तो उन्होंने सायबर सेल से *लखन कुमार कठलाने* का पता लगवाया गया । *लखन कुमार कठलाने* जुटमिल क्षेत्र का होने की जानकारी होने पर जुटमिल प्रभारी टी.आई. अमित शुक्ला द्वारा *लखन कुमार कठलाने* को चौकी बुलाया गया और उससे पुलिसवालों पर अशोभनीय कमेंट्स करने का कारण पूछे, तब *लखन कुमार कठलाने* शर्मिन्दा होकर माफी मांगने लगा । टी.आई. अमित शुक्ला ने उसे *IT Act* के तहत वैधानिक कार्यवाही करना बताये । इतने में *लखन कुमार कठलाने* अपने कृत्य पर शर्मिन्दा होकर जुटमिल प्रभारी से प्रायश्चित करने का एक अवसर मांगने लगा और स्वयं कोरोना वालिंटियर बनकर आमजन को सेवा देने की इच्छा जताया । तब टी॰आई॰ अमित शुक्ला उसे 07 दिवस का अवसर देकर बोले कि अगले 07 दिनों तक SPO के साथ कोरोना वालिंटियर बनकर काम करोगे । इन 07 दिनों में कोई भी शिकायत आयी तो, वैधानिक कार्यवाही के लिए तैयार रहो । आज *लखन कुमार कठलाने* को कोरोना वालिंटियर के रूप में कार्य करते देख टी.आई. जुटमिल भी संतोष जाहिर किये कि युवक को पश्चाताप का अवसर देकर गलत नहीं किये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button