छत्तीसगढ़दिल बहलावन्यूज़मनोरंजनहेल्थ

रोट्री क्विंस ने मेडिकल कालेज के कोरोना ओपीडी को 20 पीपीई किट के साथ 100 नग मास्क सुपुर्द किये

बिलासपुर रोट्री क्वींस का मैराथन दौर चल रहा हैं.टीम पहुंची संभाग कमिश्नर कार्यालय डॉ संजय अलंग से की सौजन्य

बिलासपुर—कोरोना संक्रमण दिन प्रति दिन बढ़ते क्रम में है रोज नये आकड़े सामने आ रहे है.वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन से जारी दिशानिर्देशो का कठोरता से पालन करवाने में पूरा प्रशासन लगा हुआ है उसके बाउजुद पॉजिटिव केसेस कम नही हो रहे है सिर्फ सावधानी ही सुरक्षा है ऐसे में लोगो को अपने घर से निकलकर सारे जरुरी कार्य भी निपटाना है हर सार्वजानिक स्थानों पर साफ़ सफाई और खुद को सेनेटाईज रखना संभव होते नही दीखता खासकर कोरोंना वारियर्स केलिए अतिआवश्यक है की वे खुदको सेनेटाईज रखे जो लोग बफर जोन में काम कर रहे है वे तो सभी तरह से अपने आपको सुरक्षित रख रहे है लेकिन जो लोग फिल्ड में कार्यरत है खासकर पुलिस के जवान उनको भी सेनेटाईज होना जरुरी है और इसी लिए प्रेसिडेंट पायल लाठ एवं उनकी टीम पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना वारियर्स के साथ मिलकर इस मुहीम में जुड़ गए है हर बार की तरह इस बार भी कोरोना वारियर्स केलिए मददतगार सिद्ध होने वाली डिवाइस ऑटो मेटिक सेनेटाईजर डिस्पेंसर मशीन सभी थानों के साथ सार्वजानिक शासकीय कार्यालयों में भी लगवाया जा रहा है इसी संदर्भ में रोट्री क्वींस संभाग कमिश्नर से मुलाकात कर कार्यालय में दो मशीन लगवाने पर चर्चा हुई और साथ में अपने मैराथन पर विचार विमर्श किये और अपनी योजना को सफल करने मार्ग दर्शन भी लिया.कमिश्नर ने क्वींस के काम की तारीक भी की .क्वींस द्वारा अब तक 20 से ज्यादा मशीने लगवाई जा चुकी है.क्वींस प्रेसिडेंट पायल के अनुसार कुल 30 मशीने लगवाने का लक्ष्य है मैराथन बिलासपुर मेडिकल कालेज भी पहुंची जहाँ कोरोना ओपीडी के नोडल डा.आरती पांडे से मुलाकात कर उनकी टीम को 20 पीपीई किट के साथ 100 नग मास्क भी सुपुर्द किये जो की कोरोना ओपीडी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी एवं डाक्टर्स केलिए निसंदेह उपयोगी होंगे इस मैराथन मेहै मुख्य रुप से वर्तमान अध्यक्ष पायल लाठ
भावी अध्यक्ष शिल्पी चौधरी
कोषाध्यक्ष रूचिका कौर टिब
उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल एवं सदस्य
स्वाति श्रीवास्तव
उमाकांत सिंह चंदेल- उपाध्यक्ष
श्री राकेश पाण्डे- सचिव
वरुणेंद्र मिश्रा (वरुण)- सह सचिव
श्री राजेश केशरवानी
श्री उत्तम पाण्डे
श्री कमरुल अजीज ने हिस्सा लिया

रोट्री क्वींस संभाग कमिश्नर डा.संजय अलंग से सौजन्य भेट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button