अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

विधायक महापौर सभापति एवम पार्षदों ने मणिकंचन केंद्र पंजरीप्लांट में स्वच्छता दीदियों को ड्रेसकोड देकर किया सम्मान

डोर टू डोर कचरा के लिये 100 रिक्शा की होगी बढ़ोतरीरायगढ़। मणिकंचन केंद्र पंजरीप्लांट में मिशन क्लीन के तहत रायगढ़ विधायक,नगर निगम महापौर,सभापति,पार्षद एवम निगम कर्मचारियों की उपस्थिति में स्वच्छता दीदियों को ड्रेसकोड वितरण कर उनके कार्यों की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया।ज्ञात हो कि आज रविवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 28 मरीन ड्राइव में बने मणिकंचन केंद्र में मिशन क्लीन के तहत कार्यक्रम आयोजित की गई । जिसमें स्वच्छता दीदियों को ड्रेसकोड वितरण कर सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। विधायक महोदय एवम महापौर जी ने सेंटर का निरीक्षण कर निगम कर्मियों एवम स्वच्छता दीदियों से सेंटर से संबंधित जानकारी ली । उनके छोटे छोटे समस्याओ को भी सुनकर निराकरण करने हेतु नगर निगम टीम को निर्देशित किया। वही विधायक प्रकाश नायक एवम महापौर श्रीमती जानकी काटजू को अपने साथ पाकर हर्षित होते हुए बारी बारी से फ़ोटो भी खिंचाया।कार्यक्रम में उपस्थित रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक,महापौर श्रीमती जानकी काटजू , सभापति जयंत ठेठवार एवम पार्षद कमल पटेल,राकेश तालुकदार, नगर अध्यक्ष शाखा यादव ,अमृत काटजू एवम कांग्रेस के नेताओ का स्वागत सेंटर के स्वच्छता कर्मीयो के द्वारा किया गया।तत्पश्चात विधायक प्रकाश नायक ने अपने उद्बोधन में स्वच्छता दीदियों को उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आज यदि शहर स्वच्छ और साफ है तो आप सभी के बदौलत ही है किंतु इस कोरोना काल मे आपको और भी ऊर्जा के साथ काम करना है साथ ही उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा स्वच्छता कर्मियों के लिये मानदेय 5000 को बढ़ाकर 6000 रु कर दिया गया है जिससे इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। उन्हें सादर धन्यवाद उनका आशीर्वाद सभी को मिलते रहे ओर राज्य के साथ हमारा रायगढ़ जिला भी उन्नति करते रहे।
वही नगर निगम की महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने स्वच्छता दीदियों को डोर टू डोर कचरा संकलन के लिये पूरी सतर्कता से मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए करने कहा। एवम उनको होने वाली दिक्कतों को दूर करने आश्वासन दिया।वही नगर निगम सभापति जी ने कहा कि वर्तमान महामारी के समय आप सभी दीदियों को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए और भी लगन से काम करना है आपकी समस्याओ को जरूर दूर किया जाएगा साथ ही 100 रिक्शा बढ़ाने की तैयारी है ताकि आप लोगो को सुविधा मिल सके।पार्षद कमल पटेल ने भी अपने उदबोधन मे स्वच्छता दीदियों के कार्य को सराहनीय बताया साथ ही इसे पूण्य काम समझ कर करने उत्साहित किया। तत्पचात नगर अध्यक्ष शाखा यादव जी ने समस्त अतिथि एवम स्वच्छता कर्मियों के लिये सारगर्भित उद्द्बोधन देकर आभार प्रकट किया। अंत मे महापौर जी के हाथों से समस्त स्वास्थ्य कर्मी मीठा फल पाकर प्रसन्न हुए। मिशन क्लीन अंतर्गत कार्यक्रम में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जी ईश्वर राव ,सहा.स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह,स्वच्छता निरीक्षक राजू पांडेय , पी आई यू प्रहलाद तिवारी एवम स्टोर प्रभारी के ब्यवस्था को भी सराहा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button