न्यूज़

शहर के अलावा जिले में भी पुलिस की कार्यवाही

रायगढ़ शहर रेड जोन रायगढ़ शहर में कोतवाली पुलिस के साथ नगर निगम ने 24 दुकानों पर किया जुर्माना …….

नियम विरुद्ध कार्यवाही करने पर कोतवाली पुलिस ने की धारा 188 के तहत कार्यवाही…..

खरसिया , धरमजयगढ़ में प्रशासन व पुलिस की टीम ने बरती सख्ती …….

खरसिया में 50, धरमजयगढ़ में 25 बगैर मास्क के घूमने वालों पर हुई कार्यवाही …….

खरसिया में चेकिंग दौरान सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराने वाले दुकाने सील ……

रायगढ़। राज्य शासन द्वारा जिले के लैलूंगा विकासखंड को ऑरेंज तथा रायगढ़ शहरी क्षेत्र को रेड जोन में रखा गया है । लॉक डाउन के 4थे चरण में कुछ शर्तों के साथ छुट मिली है यदि जिलेवासी कोरोनावायरस के संक्रमण को गंभीरतापूर्वक से नहीं लेंगे और नियमों की अनदेखी करेंगे तो निश्चित ही जिले में संक्रमित व्यक्तियों के आकडे़ बढ सकते हैं । रायगढ़ शहर के रेड जोन घषित होने से जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस, रायगढ़ शहर सहित सभी विकासखंडों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्य कर रही है । इसी क्रम में आज शहर में कोतवाली पुलिस के साथ नगर निगम द्वारा नियमों की अनदेखी करने वाले दुकानों को समझाइश देकर जुर्माना वसूल किया गया है चेकिंग दौरान करीब 24 दुकानों पर ग्राहक बिना मास्क लगाए, फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन नही कर खरीददारी कर रहे थे, किसी दुकान में सेनेटाइजर नहीं रखा गया था और भीड़ में भी दुकान का संचालन जारी था । ऐसे दुकान संचालको से कुल 49,300 की चलानी कार्यवाही की गई तथा अगली बार दुकान सील करने की बात नगर निगम अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को बताया गया है ऐसे ही लापरवाह हुक्का बार के संचालक पर नियमों की अनदेखी कर तंबाखू उत्पाद का उपयोग कराते पाए जाने पर धारा 188 ताहि के तहत दो व्यक्तियों पर कार्यवाही दिनांक 26.05.2020 के शाम की गई है वहीं खरसिया में भी आज सुबह खरसिया पुलिस एवम स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा खरसिया का पैदल पेट्रोलिंग कर लॉकडॉउन का पालन कराते हुऐ मॉस्क नही लगाने वाले 50 व्यक्तियों पर चलानी कार्यवाही की गई तथा अनेकों व्यक्तियों को मॉस्क लगाने हेतु समझाईस भी दिया गया इसी प्रकार सोशल/ फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन नही कराने पर 04 दुकानों पर चालानी कार्यवाही तथा 03 दुकान को सील किया गया है । धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत धरमजयगढ़ पुलिस तथा नगर पंचायत के अधिकारियों एवं स्टाफ द्वारा चौक चौराहों पर आने-जाने वालों को चेक किया गया , इस दौरान 25 लोग बगैर मास्क के घूमते मिले जिन पर नगर पंचायत द्वारा चालानी कार्यवाही किया गया है । अधिकारियों ने बताया कि वैसे जिले में मास्क की कमी नहीं है किन्तु मास्क नहीं होने की स्थिति में साफ कपड़े से तीन लेयर का फेस कवर बनाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. फेस कवर ना होने पर गमछा, रुमाल और दुपट्टे को भी फेस कवर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है । कल शाम रायगढ़ शहर में विभिन्न चेक पांइट पर कम्पलीट लॉक डाउन के समय शाम 07.00 बजे के बाद अनावश्यक घूमने वाले *75 टू व्हीलर/फोर व्हीलर* के चालकों पर जुर्माने की कार्यवाही पुलिस टीम द्वारा की गई थी जो आने वाले कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेगा, अभी भी कई चेकप्वाइंट पर अनावश्यक बगैर मास्क के घूमते एवं दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों पर सैर सपाटे में निकले व्यक्तियों की चेकिंग जारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button