अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

स्थाई शिक्षा समिति की बैठक का आयोजन….

धीरज शिवहरे @ आपकी आवाज

कोरिया 10 जुलाई 2020/ स्थाई शिक्षा समिति की बैठक का आयोजन जिला पंचायत कोरिया के सभाकक्ष में किया गया बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया श्रीमती रेणुका सिंह, उपाध्यक्ष एवं स्थाई शिक्षा समिति के सभापति माननीय श्री वेदांती तिवारी, श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़े,  श्रीमती चुन्नी पैकरा जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत खंडगवां की अध्यक्ष श्रीमती सोनमती  ऊर्रे सहित जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता, जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन अजय मिश्रा, कनिष्ठ लेखा अधिकारी डीएस नेताम, एडीपीओ अनिल जायसवाल, सहायक  क्रीडा अधिकारी मुन्ना राम भगत, सहायक कार्यक्रम समन्वयक राजकुमार चापेकर उपस्थित थे। 
बैठक में निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, निशुल्क गणवेश वितरण, निःशुल्क साइकिल वितरण, मध्यान्ह भोजन संचालन एवं व्यवस्था, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा 2020 के परिणामों की समीक्षा, शालाओं में शिक्षकों की व्यवस्था, शाला प्रवेश की स्थिति, ऑनलाइन कक्षा संचालन, सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत भवन निर्माण की जानकारी, आश्रम छात्रावास में प्रवेश भवन एवं संचालन व व्यवस्था की जानकारी संबंधितों से लेकर विस्तृत चर्चा की गई। 
साइकिल वितरण के संबंध में स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि वितरण के समय जिला पंचायत के सदस्यों को आमंत्रित किया जाये। प्रत्येक हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय में विज्ञान के विद्यार्थियों हेतु सप्ताह में एक बार प्रयोगशाला का नियमित उपयोग किया जावे शाला प्रारंभ होने से पूर्व प्रत्येक विद्यालय की साफ सफाई एवं सेनीटाइजेषन पर विशेष ध्यान दिया जाये। 
इस दौरान विकासखंड खड़गवा के हाई स्कूल मझौली भवन की मांग सदस्य द्वारा की गई। विकासखंड सोनहत में आनंदपुर गोइनी में हाई स्कूल की मांग की गई। हाई स्कूल जाम पानी को हायर सेकेंडरी बनाए जाने पर भी चर्चा की गई । जिले में जर्जर भवन की सूची सभापति द्वारा मांगी गयी, साथ ही विद्यालयों में पुस्तकालय, खेलगढ़िया का सत्यापन,  भवन विहीन छात्रावासों की सूची, 100 सीटर छात्रावास में सौर ऊर्जा के माध्यम से पानी की पूर्ति की मांग की गई। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button