छत्तीसगढ़न्यूज़हेल्थ

स्वास्थ्य विभाग का जिला स्तरीय 20 से 26 मार्च तक मुख स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन

दिनेश दुबे
आप की आवाज
विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस 20 मार्च 2021 अवसर पर
मुख स्वास्थ्य सप्ताह 20 मार्च से 26 मार्च 2021 तक बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग का जिला स्तर पर आयोजन
बेमेतरा —मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के शर्मा व सिविल सर्जन डॉ वंदना भेले के मार्गदर्शन से मुख स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय बेमेतरा के साथ ही  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला खंडसरा थानखमरिया नवागढ़ साजा में 20 से 26 मार्च 2021 तक आयोजन किया जा रहा है
इस वर्ष का थीम है
  “BE PROUD OF YOUR MOUTH” 
जिसमें जिला चिकित्सालय बेमेतरा से डॉ विजया रमन ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थान खमरिया डॉक्टर कमल कांत मेश्राम,( जिला नोडल अधिकारी एन ओ एच पी मोबाइल नंबर 90 984 06330), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला डॉक्टर रजनी ठाकुर , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ डॉक्टर प्रकाश रात्रे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा डॉक्टर सौरभ मेश्राम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडसरा डॉक्टर प्रसन्ना सोनी, यह दंत चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे
   इस अवसर पर 20 मार्च 2021 को जिला चिकित्सालय बेमेतरा के दंत विभाग में निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही 20 मार्च से 26 मार्च तक मुख स्वास्थ्य सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा वर्तमान में कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन पालन करते हुए कैंप का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर मुख कैंसर की पहचान के लिए कैंसर स्क्रीनिंग सिविल का आयोजन किया जाएगा साथ ही साथ लोगों को मुख स्वास्थ्य के लिए जागरूक भी किया जाएगा ।
राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम (एन ओ एच पी) के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर कमल कांत मेश्राम द्वारा बताया गया कि भारत में प्रतिवर्ष 12 लाख लोग कैंसर के चपेट में आकर हर साल अपना पंजीयन कराते हैं इसमें से 40% कैंसर तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होता है वर्तमान में सभी आयु वर्ग के लोगों में तंबाकू उत्पादों का उपयोग बढ़ता जा रहा है बाल्यावस्था में ही बच्चों महिलाओं में भी इनका उपयोग तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है व भारत मुख कैंसर की वैश्विक राजधानी बनता जा रहा है तंबाकू ,धूम्रपान, गुटखा ,खैनी ,अस्वास्थ्य कारक खाद्य पदार्थ व स्वास्थ्य जीवन शैली व मुख स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से दातों में सड़न,मसूड़ों में सूजन व खून आना, असमय दातों का गिरना, मुख से दुर्गंध, मुंह का कम खुलना, गर्म और मसालेदार खाने में परेशानी इत्यादि समस्या उत्पन्न हो रही है जिसके फलस्वरूप कुपोषण शारीरिक व मानसिक बीमारियां बढ़ती जा रही है गर्भवती महिलाओं में भी अस्वास्थ्य मुख स्वास्थ्य के परिणाम स्वरूप कुपोषण, समय के पूर्व बच्चों का जन्म, गर्भपात, नवजात शिशुओं में जन्मजात विकृतियां जैसे कटे-फटे वोट व तालू तंत्रिका की बीमारियां ,मानसिक रूप से कमजोर शिशु , अल्प वजन, सिर के आकार में आसमानता , अंधापन, बहरापन, इत्यादि के प्रकरण बढ़ते जा रहे हैं ।
मुख कैंसर के सामान्य लक्षणों में मुख्यतः
१. लंबी अवधि में मुंह में छाले
(2 हफ्ते से अधिक)
२. मसूड़ों व जीभ में सफेद लाल चकत्ते या धब्बे
३. मुंह का ना खुलना या कम खुलना ( 3 उंगली से कम)
४. खाने में स्वाद ना आना
५. आवाज में भारीपन या बदलाव
६. मसूड़ों जबड़े की हड्डी या जीभ में सूजन , गले में सूजन
७. लंबी अवधि से मुंह में घाव
इनमें से कोई भी लक्षण होने पर तुरंत अपनी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं प्रारंभिक अवस्था में समुचित उपचार  मिलने पर कैंसर जैसी बीमारियों की जटिलताओं से बचा जा सकता है तंबाकू की लत लगे व्यक्तियों को तंबाकू छोड़ने के विभिन्न तरीकों के बारे में उचित परामर्श दिया जाएगा स्वसन में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड मीटर वाइज पायरोमीटर से जांच करके परामर्श निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी व अन्य pharmacotherapy से इलाज जिला चिकित्सालय बेमेतरा में स्थापित तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र में किया जाता है ।
तंबाकू छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति उक्त सुविधा का लाभ ले सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button