छत्तीसगढ़

14 डिप्टी कलेक्टरों का तबादला, जपं सीईओ की दी गई जिम्मेेदारी

रायपुर। प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। बड़ी संख्या में आईएएस अफसरों के साथ जिला पंचायत सीईओ और नगर निगम कमिश्ररों का ट्रांसफर करने के बाद गुरूवार को राज्य शासन ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ 14 डिप्टी कलेक्टरों का तबादला आदेश जारी किया है। राज्य प्रशासनिक सेवा के इनअफसरों को प्रतिनियुक्ति पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सभी को जनपद पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी की गई है। इस ट्रांसफर लिस्ट में दो चर्चित डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा और ज्योति बबली बैरागी भी शामिल हैं। आपको बता दें कि मुंगेली जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा पर क्वांरटाइन सेंटर में ग्रामीण से मारपीट करने का आरोप लगा था तो वहीं ज्योति बबली बैरागी पर रेस्ट हाउस में एक आईपीएस परिवार को ठहराने के मामले में एसडीओपी से विवाद हुआ था। इसके बाद इन दोनों अफसरों की छुट्टी कर दी गई थी। हालांकि अब इनका ट्रांसफर दूसरे जिले में करते हुए जपं सीईओ बनाया गया है।

देखिए किसे कहां कि मिली जिम्मेदारी…..
अधिकारी वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
मनोज बंजारे दंतेवाड़ा जपं भोपालपट्नम बीजापुर
हिमांचल साहू सुकमा जपं पंचायत सुकमा
पूजा बंसल महासमुंद जपं मैनपुर गरियाबंद
रूचि शर्मा मुंगेली जपं फरसाबहार जशपुर
शीतल बंसल रायपुर जपं गरियाबंद
हेमेंद्र भूआर्य बीजापुर जपं भैरमगढ़ बीजापुर
प्रवेश पैंकरा बलरामपुर जपं रामानुजंगज बलरामपुर
ज्योति बैरागी बलरामपुर जपं दुलदुला जशपुर
कौशल प्रसाद कोरिया जपं दरभा बस्तर
आरआर चुरेंद्र मुंगेली जपं मैनपाठ सरगुजा
डीएस धु्रव धमतरी जपं मरवाही गौरेला पेंड्रा
अशोक मार्बल रायगढ़ जपं कोंडागांव
छबिलाल ओटी कांकेर जपं तमनार रायगढ़
अर्चना पांडेय रायपुर जपं छुरा गरियाबंद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button