देश विदेश कीन्यूज़

दिल्ली में बदला मौसम, असम-बिहार में बाढ़, कई राज्यों में बारिश के आसार

  • यूपी और हिमाचल में आज बारिश की संभावना
  • राजधानी दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज

देश में अलग-अलग हिस्सों में सावन ऐसा झूमकर आया कि कई जगहों पर बारिश और बाढ़ से लोग बेहाल हैं. नदियां उफान पर हैं और अपनी हदें तोड़ने पर आमादा हैं. यूपी से लेकर बिहार, बंगाल से लेकर पूर्वोत्तर, महाराष्ट्र से लेकर मध्य प्रदेश तक और असम से अरुणाचल प्रदेश तक कई इलाकों में बारिश से आफत आई है. महाराष्ट्र के अकोला में मूसलाधार बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया तो पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में नदियां तांडव मचा रही हैं. अकोला शहर में पिछले कुछ घंटे में 4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

पहाड़ों पर इस वक्त मौसम की दोहरी मार पड़ी है. एक तरफ बारिश और दूसरी तरफ भूस्खलन. ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर पहाड़ भरभराकर गिरने से लोगों में दहशत है. दरअसल, चमोली में ऋषिकेश जाने और ऋषिकेश से बदरीनाथ आने के लिए नेशनल हाइवे-58 ही एक मात्र रास्ता है. अगर ये बंद हो जाता है तो लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. इसके अलावा बाढ़ और बारिश में बिहार तो जैसे पूरी तरह से घिर गया है. नेपाल ने पानी छोड़ा तो कोसी, गंडक, बागमती में बाढ़ आ गई है.

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में हवा चलने के साथ मौसम सुहावना है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजधानी में 50-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ कुछ जगहों पर गरज और बारिश के आसार हैं.

पानीपत, करनाल, मेरठ, हापुड़, बागपत, मोदीनगर, हस्तिनापुर, शामली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मुजफ्फरनगर, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, सहारनपुर, चंदौसी, चांदपुर, नजीबाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद और आस-पास के इलाकों में 30-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है.

दिल्ली के मौसम का हाल

देश की राजधानी दिल्ली के आसमान में आज भी कल की तरह ही बादल हैं. मौसम विभाग ने अभी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली में शनिवार को सफदरजंग में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बाकी जगह भी पारा 35 डिग्री से 39 डिग्री के बीच रहा. हालांकि, आज हवा चलने से तापमान में कुछ गिरावट रहने की उम्मीद है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. बिहार के तराई क्षेत्रों, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, उत्तरी ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. तमिलनाडु और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जबकि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 17 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 17 जुलाई तक राज्य के मैदानी और निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. बता दें कि मनाली समेत राज्य के कई हिस्सों में शनिवार को भी हल्की बारिश हुई.

बिहार में उफान पर नदियां, असम में बाढ़ जैसे हालात

बिहार में नदियों के उफान से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. बलरामपुर में राप्ती नदी और पहाड़ी नाले उफान पर हैं. नेपाल की पहाड़ियों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर तराई क्षेत्र के मैदानी इलाकों में साफ दिखाई दे रहा है. राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 12 सेमी ऊपर बह रहा है. इसके साथ ही जलस्तर का लगातार बढ़ना जारी है. इससे निचले इलाके के लगभग 165 गांव बुरी तरह प्रभावित हैं. दर्जनों गांवों का संपर्क मार्ग बाढ़ के पानी में डूब गया है. असम में भारी बारिश के बाद रिंग बांध टूट गया है. असम में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं, और रोज पानी का स्तर बढ़ रहा है.

राजस्थान में कब होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 13 जुलाई के आस-पास फिर से मॉनसून सक्रिय होने की उम्मीद है. मॉनसून सक्रिय होने के बाद तीन-चार दिन झमाझम बारिश होगी. 13 जुलाई को भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, अलवर, सवाई माधोपुर, बारां, बूंदी और टोंक में बारिश के आसार हैं. हालांकि, राजस्थान के लोगों को जून के मुकाबले जुलाई में गर्मी से कुछ राहत मिली है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button