अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़

वार्ड 11, 12 के नाले नाली की गैंग ने की सफाई अभियान से हो रहे है शहर के नागरिक जागरूक-जयंत

रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम द्वारा महासफाई अभियान अंतर्गत आज सोमवार को वार्ड क्रमांक 11एवं 12 का महापौर एवम निगम आयुक्त के द्वारा सघन निरीक्षण किया गया । जिसमें सभापति,वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि, अध्यक्ष शाखा यादव एवम अमृत काटजू के साथ नगर निगम के कर्मचारी भी शामिल रहे।

ज्ञात हो कि शहर को साफ और स्वछ बनाने के लिये नगर निगम के द्वारा क्लीनअप महासफाई का अभियान चलाया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन जनप्रतिनिधि एवम प्रशासन सघन निरीक्षण कर शहर को स्वछ और बीमारीरहित बनाने हेतु सक्रिय रूप से शामिल हो रहे है आज वार्ड क्रमांक 11 एवम 12 के निरीक्षण में महापौर श्रीमती जानकी काटजू एवम,नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय,वार्ड 12 से सभापति जयंत ठेठवार,वार्ड 11 से पार्षद प्रतिनिधि लखेश्वर मिरी,शाखा यादव एवम अमृत काटजू समेत नगर निगम के ईई अजित तिग्गा,स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वर राव,सहा.अभियंता अघरिया सहा.स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह,सब इंजी ऋषि राठौर,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय, गुरुदेव दास और निगम की टीम उपस्थित रहे।

वार्ड क्रमांक 12 में सभापति जयंत ठेठवार जो कि हमेशा से एक सक्रिय और जागरूक पार्षद रहे और अपने क्षेत्र के जनता के हित में कार्य कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिसके कारण उनके वार्डवासी भी जागरूक है और स्वछता को ध्यान में रखकर सहयोग प्रदान करते है सभापति जी ने वार्ड निरीक्षण के तहत पुराना सदर बाजार गली से गांजा चौक,लालटंकी क्षेत्र,केवड़ाबाड़ी स्कूल सामने गली जैसे क्षेत्रों में सफाई गैंग द्वारा जाम नाली की सफाई कराया। उन्होंने महापौर,निगम आयुक्त एवम नगर निगम के टीम को इस कार्य के लिये साधुवाद दिया और कहा शहर को स्वछ रखने के लिये आम जनमानस भी जागरूक हो रही है और घर के गिला और सुखा कचरा को अन्यत्र ना फेंककर रिक्सा दीदी के रिक्सा में डाल रही है यह तारीफे काबिल है ऐसे ही जागरूक होकर प्रशासन का सहयोग करे जिससे महासफाई अभियान सार्थक हो सके।

वही वार्ड नबर 11 के पार्षद प्रतिनिधि लखेश्वर मिरी ने निरीक्षण के दौरान महापौर एवम आयुक्त को बताया कि लक्ष्मीन मिरी पार्षद के साथ एम आई सी सदस्य महिला बा विकास प्रभारी भी है और अपने क्षेत्र के समस्याओ के निराकरण के लिये तत्पर रहती है,सफाई कर्मचारी के कमी के कारण नाली जाम हो जाती है। फारूकी गली में सामुदायिक शौचालय की नितांत आवश्यकता है। जो शौचालय अधूरा है उसे और नया नाली निर्माण साथ ही पुछापारा तालाब के सौन्दर्यी करण कराने हेतु निवेदन किया,तिउर पारा में बने पुल के सड़क को भी सी सी निर्माण कराए जाने कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button