छत्तीसगढ़

बिरहोर जाति के लोगों को खेती के लिये टे्रक्टर उपलब्ध करावे-कलेक्टर श्री भीम सिंह

रायगढ़, कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज धरमजयगढ़ क्षेत्र के प्रवास ग्राम-खलबोरा पहुंचे। उन्होंने वहां निवासरत बिरहोर जाति के लोगों को कृषि कार्यों के लिये एक टे्रक्टर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये साथ ही कृषि तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को बिरहोर जाति के सभी लोगों को कृषि के लिये जागरूक करने तथा नि:शुल्क खाद और बीज उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने वन विभाग तथा राजस्व अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जितनी जमीन में काबिज है पूरी जमीन का पट्टा प्रदान करें।


निरीक्षण के दौरान गांव की एक वृद्ध महिला ने कलेक्टर के समक्ष बताया कि वृद्धावस्था के कारण बैंक सखी के माध्यम से अंगूठे की बायोमेट्रिक स्केनिंग कर पेंशन की राशि का भुगतान करने में तकनीकी त्रुटि आ रही है जिससे राशि समय पर नहीं मिल पाती। कलेक्टर श्री सिंह ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम सचिव के माध्यम से बैंक से समन्वय कर ऐसे वृद्धजन जिनका भुगतान तकनीकी कारणों से बैंक सखी के माध्यम से नहीं हो पा रहा है उनके पेंशन की राशि को आहरित कर संबंधित को समय पर भुगतान करवाये।


कलेक्टर श्री सिंह ने वन क्षेत्र स्थित ग्राम खलबोरा में खेल मैदान, तालाब, श्मशान भूमि तथा धार्मिक स्थल के लिये सामुदायिक वन भूमि पट्टा शीघ प्रदान करने के लिए भी निर्देशित किया, उन्होंने ग्राम खरबोरा में 30 एकड़ में निर्मित डबरी (8) का अवलोकन कर मछली पालन को बढ़ावा दिये जाने हेतु मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी को प्रशिक्षण एवं मछली बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर डीएफओ धरमजयगढ़ श्री मणिवासन एस, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, सहायक आयुक्त श्री जितेन्द्र गुप्ता, एसडीएम धरमजयगढ़ श्री नंदकुमार चौबे तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button