छत्तीसगढ़

कॉप आफ द मंथ

कर्मयोगी उप निरीक्षक गिरधारी साव व ट्राफिक आरक्षक बलवन राठिया कॉप आफ द मंथ……

● रीडर टू एसपी रहते समर्पित भाव से कार्यालयीन कार्य का निष्पादन किये उप निरीक्षक साव….

● आरक्षक बलवन राठिया थाना एवं फिल्ड कार्य दोनों में पारंगत….

पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा माह जून 2020 में कॉप आफ द मंथ के लिये दो ऐसे पुलिसकर्मियों का चयन किये हैं जो कार्यालयीन कार्य के साथ फिल्ड के कार्यों में दक्ष है । माह जून 2020 में रीडर टू एसपी का कार्य करने वाले उप निरीक्षक गिरधारी साव एवं आरक्षक क्रमांक 322 बलवन राठिया, थाना यातायात को संयुक्त रूप से कॉप आफ द मंथ चुना गया है ।

उप निरीक्षक गिरधारी साव 20 अप्रैल 2012 से 08 जुलाई 2020 तक पुलिस कार्यालय रायगढ़ में रीडर टू एसपी का कार्य किये । उप निरीक्षक गिरधारी साव अपने प्रशिक्षण सत्र (वर्ष 1992) में भी प्रथम रहे हैं । छत्तीसगढ़ गठन के बाद वर्ष 2002 में उन्हें उच्च स्तरीय विवेचना हेतु प्रथम राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त हुआ है । उनि गिरधारी साव कार्यालयीन कार्य एवं फिल्ड दोनों कार्यों में दक्ष हैं । वर्तमान में वे थाना पूंजीपथरा में कार्यरत हैं ।

आरक्षक बलवन राठिया, थाना यातायात में मददगार आरक्षक के कार्य में संलग्न है । आरक्षक बलवन राठिया थाना के कार्य के साथ समय-समय पर पाईंट ड्यूटी तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सौंपे गये कार्यों को लगन व ईमानदारी से सम्पादित करता आ रहा है । पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ऐसे पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढाने एवं उनके उत्साहवर्धन के लिये उन्हें कॉप आफ द मंथ हेतु चयन किये हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button