अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़

Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 11502 नए मामले

नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं. पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 11 हजार 502 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले एक दिन में 325 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा 9 हजार 520 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक तीन लाख 32 हजार 434 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं एक लाख 69 हजार 798 लोग ठीक भी हुए हैं.

देश में अब तक 49.9 फीसदी मरीज ठीक हुए

कोरोना मामलों की संख्या 100 से एक लाख तक होने में 64 दिन लगे थे. दो लाख होने में तकरीबन 15 दिन लगे, जबकि दस दिनों में यह आंकड़ा तीन लाख तक पहुंच गया. देश में अब तक 49.9 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का 50 फीसदी देश के पांच शहरों में हैं. महाराष्ट्र में ही 32 फीसदी मामले सामने आ चुके हैं. यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच चुकी है.

राज्यवार आंकड़े-

क्रमांक राज्य का नाम कोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल) ठीक हुए/डिस्चार्ज हुए मौत
1 अंडमान निकोबार 33 33 0
2 आंध्र प्रदेश 6163 3314 84
3 अरुणाचल प्रदेश 91 7 0
4 असम 4049 1960 8
5 बिहार 6470 4170 39
6 चंडीगढ़ 352 293 5
7 छत्तीसगढ़ 1662 763 8
8 दिल्ली 41182 15823 1327
9 गोवा 564 74 0
10 गुजरात 23544 16325 1477
11 हरियाणा 7208 3003 88
12 हिमाचल प्रदेश 518 337 7
13 जम्मू कश्मीर 5041 2389 59
14 झारखंड 1745 905 8
15 कर्नाटक 7000 3955 86
16 केरल 2461 1102 19
17 लद्दाख 549 80 1
18 मध्य प्रदेश 10802 7677 459
19 महाराष्ट्र 107958 50978 3950
20 मणिपुर 458 91 0
21 मेघालय 44 25 1
22 मिजोरम 112 1 0
23 ओडिसा 3909 2708 11
24 पुद्दुचेरी 194 91 5
25 पंजाब 3140 2356 67
26 राजस्थान 12694 9566 292
27 तमिलनाडु 44661 24547 435
28 तेलंगाना 4974 2377 185
29 त्रिपुरा 1076 315  1
30 उत्तराखंड 1819 1111 24
31 उत्तर प्रदेश 13615 8268 399
32 पश्चिम बंगाल 11087 5060 475
33 नागालैंड 168 88 0
34 सिक्कम 68  4  0
35 दादर नगर हैवेली 36  2  0
भारत में कुल मरीजों की संख्या 246628 119293 6929

 

महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 45 फीसदी से ज्यादा मामले

अगर महाराष्ट्र को तमिलनाडु के साथ मिलाकर देखा जाए तो इन दोनों राज्यों में 45 फीसदी से ज्यादा मामले बैठते हैं. महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और ठाणे, दिल्ली, गुजरात का अहमदाबाद, तमिलनाडु का चेन्नई और राजस्थान का जयपुर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. इन पांचों शहरों के कोरोना मामलों का आंकड़ा देश के कुल मामलों का तकरीबन आधा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button