अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

Dhamtari Corona Update: धमतरी जिले में आज 87 संक्रमित की पहचान, 59 हुए स्वस्थ, 2 की हुई मौत….

 

धमतरी । जिले में आज 87 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जिसमें से शहर से 35 मरीजों की पहचान की गई है व 2 संक्रमित मरीज की मृत्यु हुई है,साथ ही 59 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मंगलवार को मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 11, कुरूद ब्लाक से 12, नगरी से 14, धमतरी शहर से 35 और मगरलोड से 15 संक्रमित मिले है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि आज धमतरी जिले से 87 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में दो संक्रमित महिलाओं की मौत हुई है,जोकि गोकुलपुर वार्ड और दूसरी महिला छाती की निवासी थी। दोनों महिलाओं को कोरोना संक्रमण और अन्य बीमारियों से ग्रसित थी,जिनका इलाज धमतरी कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा था।जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 62 हो चुकी है।

 

*धमतरी शहर*

 

धमतरी शहर से 35 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें मठ मंदिर के पास से 5, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड से 1, स्टेशन रोड से 1, मैत्री विहार कॉलोनी से 3 , रामबाग चौक से 1 , सिहावा चौक से 1 , सदर बाजार से 1, विवेकानंद कॉलोनी से 2 , नहर नाका चौक से 1 , रामसागर पारा से 1 , सुभाष नगर से 2 , बठेनापारा से 2 , सिहावा चौक से 1 , आमातलाब से 1 , सदर दक्षिण से 3 , बालक चौक से 1 , रतन कॉलोनी से 1 , सोरीद नगर से 3 , आमापारा से 1, विंध्यवासिनी वार्ड से 1 , हटकेसर वार्ड 1 व 1 अन्य जगह से संक्रमित मरीज मिले हैं

 

*धमतरी ग्रामीण*

 

गुजरा बीएमओ डॉ वंदना व्यास ने बताया कि आज 11 संक्रमित मरीज मिले हैं,जिसमें मुजगहन से 1 , अमलीडीह से 1 , खरेंगा से 1 , डोड़की से 1 , छाती से 2 , दुलारी नगर रुद्री से 1, अरौद डुबान से 1 , पोटियाडीह से 2 , पीपरछेड़ी से 1 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है

 

*नगरी ब्लॉक*

 

नगरी ब्लॉक के बीएमओ डॉ डी.आर ठाकुर ने बताया कि आज नगरी ब्लॉक से 14 संक्रमित मरीज मिले है,जिसमे सियादेही से 1 , बगरूमनाला से 1, नगरी से 4, चारगांव से 1, सीतानदी सीआरपीएफ कैंप से 1, परसापानी से 1 , डोंगरीपारा से 5 संक्रमित मरीज मिले हैं

 

जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 3991 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 689 है।धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 19 और कोविड-19 केयर सेंटर कुरूद में 7 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वही आज 59 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है,कुल 3241 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button