अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

बाढ़ प्रभावितों के मदद के लिये बढऩे लगे है हाथ, पुनर्वास हेतु आर्थिक सहयोग के साथ दे रहे है राहत सामग्री

जिला प्रशासन ने सभी दानदाताओं का जताया आभार

रायगढ़।  बाढ़ प्रभावितों के पुनर्वास के मदद के लिये कलेक्टर  भीम सिंह की अपील पर मदद के हाथ बढऩे लगे है। कई समाज सेवी संगठनों व दानदाताओं द्वारा राहत व पुनर्वास सामग्री प्रदान की जा रही है। जिला प्रशासन ने सभी दानदाताओं का आभार जताया है।

जिनमें  गोपाल अग्रवाल ने 21 हजार रुपये की राशि का चेक कलेक्टर भीम सिंह को सौपा। इसके साथ ही दिव्य शक्ति रायगढ़ द्वारा 500 किलो चावल, 200 नग टी-शर्ट, 90 नग साड़ी, 30 नग सलवार सूट व 11 नग धोती, अग्रसेन सेवा संघ रायगढ़ द्वारा 200 नग साड़ी और 100 नग लूूंगी, सारंगढ़ राईस मिल अजेश अग्रवाल ग्रुप द्वारा 80 नग साड़ी, 10 नग बेडशीट, 13 नग ब्लेन्केट, 40 नग लूंगी, 21 नग मच्छरदानी व बच्चों के कपड़े तथा पीएमजीएल फुड्स के संचालक नरेश कुमार अग्रवाल ने 30 नग साड़ी प्रदान किया है।


इसी प्रकार एल.एन.राईसमिल कोड़ातराई द्वारा 25 नग कंबल, जगदीश राईस मिल, वैद्यनाथ पैडी, गोपी ट्रेडर्स, आकांक्षा राईस मिल, सूरज फूड्स, महामाया एग्रो, धनलक्ष्मी राईस मिल, राधा कृष्ण फेरो एलायज एवं राईस मिल डिवीजन के द्वारा बेडशीट 100 नग, लूंगी 100 नग एवं टावेल 100 नग, अमित चावल उद्योग रायगढ़ द्वारा ब्लेन्केेट 30 नग, मनोज राईस मिल द्वारा बिस्कुल 3 कार्टून व टोस्ट 5 कार्टून, दिनेश श्रीवास्तव द्वारा स्टील थाली, स्टील गिलास एवं स्टील कटोरी 90-90 नग, विश्व हिन्दू परिषद, दुर्गा वाहिनी, सिन्धु जागृति महिला मंडल द्वारा बूकेट 33 नग, मग 58 नग, मेट 20 नग, ब्लेन्केट चादर 20 नग, चावल 6 बोरा, बिस्कूट एक कार्टून, शक्कर, पोहा, चायपत्ती, दाल, सोयाबड़ी एवं नमक प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button