छत्तीसगढ़

सूरजपुर में स्वास्थ्य विभाग का लिपिक तो खरसिया में महिला पटवारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, एसीबी ने दोनों को रंगे हाथों दबोचा

रायपुर। बुधवार को एंटी क्ररप्शन ब्यूरो अंबिकापुर और बिलासपुर की टीम ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर व रायगढ़ जिले में रिश्वत लेने के मामले में एक-एक कार्रवाई की है। अंबिकापुर के सूरजपुर में स्वास्थ्य विभाग के लिपिक तो रायगढ़ के खरसिया ब्लॉक में एक महिला पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया। दोनों के खिलाफ एसीबी ने धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई बुधवार की सुबह सूरजपुर जिले में की गई। प्रार्थी बिनेश्वर राम टेकाम खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रतापपुर में चतुर्थ वर्ग स्वीपर के पद से जनवरी 2019 को सेवानिवृत्त हुआ था। सेवानिवृति के पश्चात् उसे ग्रेजवेटी और अन्य राशि मिलाकर लगभग 10 लाख रुपए मिलना था जिसमें से प्रथम किस्त के रूप में उसे सात लाख रुपए मिल चुका है। उसने शेष 03 लाख रुपए के लिये एवं पेंशन प्रकरण तैयार करने के लिये कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्रतापपुर जिला सूरजपुर में जाकर लेखापाल गिरवर कुशवाहा से मिला। लेखापाल ने शेष राशि का बिल बनाकर ट्रेजरी में प्रस्तुत करने और पेंशन प्रकरण तैयार करने के एवज में 16000 रुपए रिश्वत की मांग की। प्रार्थी से लेखापाल गिरवर कुशवाहा पूर्व में भी 7 लाख रुपए दिलाने के एवज में 19000 रुपए ले चुका था। आरोपी की मांग से परेशान प्रार्थी ने 17 मार्च 2020 को लिखित शिकायत उप पुलिस अधीक्षक, एन्टी करप्शन ब्यूरो अम्बिकापुर को दिया। शिकायत की वाइस रिकार्डर के जरिए सत्यापन कराए जाने पर सही पाया गया। इसके बाद 14 मई को आरोपी गिरवर कुशवाहा को प्रार्थी से 16000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई की जा रही है
ऋण पुस्तिका दुरूस्त करने के लिए मांगी रिश्वत: बिलासपुर एंटी क्ररप्शन ब्यूरो की टीम ने रायगढ़ जिले के खरसिया में ऋण पुस्तिका दुरूस्त करने के एवज में चार हजार रुपए मांगने वाली महिला पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। जानकार के मुताबिक प्रार्थी संजय साहू पिता लखन निवासी बड़े देवगांव ने स्वयं व अपने दो नाबालिग भाईयों के नाम पर गांव में ही जमीन खरीदा था जिस पर तीनों के ही नाम पर ऋण पुस्तिका था। अब तीनों भाई बालिक हो जाने से ऋण पुस्तिका में दुरूस्त कराने पटवारी हल्का नंबर 16 ग्राम बकेली के हल्का पटवारी सुमित्रा सिदार से संपर्क किया तो ऋण पुस्तिका दुरूस्ती करण के एवज में 4 हजार रुपए की मांग करने लगा। इसकी शिकायत पीडि़त ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत की। शिकायत की वाइस रिकार्डर के जरिए सत्यापन कराए जाने पर सही पाया गया। इसके बाद बुधवार की दोपहर पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button