अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़

देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9304 नए मामले आए, मौत का आंकड़ा 6 हजार के पार

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन तेजी से इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या सवा दो लाख पार हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 2 लाख 16 हजार 919 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 6075 की मौत हो चुकी है. हालांकि एक लाख चार हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में अबतक सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. आज देश में 9304 नए केस आए और 260 मौतें हुईं.

किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 2587, गुजरात में 1122, दिल्ली में 606, मध्य प्रदेश में 371, तमिलनाडु में 208, तेलंगाना में 99, आंध्र प्रदेश में 68, कर्नाटक में 53, उत्तर प्रदेश में 229, पंजाब में 47, पश्चिम बंगाल में 345, राजस्थान में 209, जम्मू-कश्मीर में 34, हरियाणा में 23, केरल में 11, झारखंड में 5, बिहार में 25, ओडिशा में 7, असम में 4, हिमाचल प्रदेश में 5, मेघालय में 1 मौत हुई है.

राज्यवर आंकड़े

क्रमांक राज्य का नाम कोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)
ठीक हुए/डिस्चार्ज हुए मौत
1 अंडमान निकोबार 33 33 0
2 आंध्र प्रदेश 4080 2466 68
3 अरुणाचल प्रदेश 38 1 0
4 असम 1672 413 4
5 बिहार 4390 2077 25
6 चंडीगढ़ 301 214 5
7 छत्तीसगढ़ 668 188 2
8 दिल्ली 23645 9542 606
9 गोवा 79 57 0
10 गुजरात 18100 12212 1122
11 हरियाणा 2954 1089 23
12 हिमाचल प्रदेश 359 150 5
13 जम्मू कश्मीर 2857 1007 34
14 झारखंड 752 321 5
15 कर्नाटक 4063 1514 53
16 केरल 1494 651 11
17 लद्दाख 90 48 1
18 मध्य प्रदेश 8588 5445 371
19 महाराष्ट्र 74860 32329 2587
20 मणिपुर 118 38 0
21 मेघालय 33 13 1
22 मिजोरम 14 1 0
23 ओडिशा 2388 1416 7
24 पुद्दुचेरी 82 25 0
25 पंजाब 2376 2029 47
26 राजस्थान 9652 6744 209
27 तमिलनाडु 25872 14316 208
28 तेलंगाना 3020 1556 99
29 त्रिपुरा 468 173 0
30 उत्तराखंड 1085 282 8
31 उत्तर प्रदेश 8729 5176 229
32 पश्चिम बंगाल 6508 2580 345
भारत में कुल मरीजों की संख्या 216919 104107 6075

कोरोना काल में PPE बना मुसीबत
कोरोना वॉरियर्स डरे हुए हैं, सहमे हुए हैं. मजबूरी में दिल्ली के AIIMS में नर्स यूनियन ने प्रदर्शन किया. डर की वजह कोरोना नहीं है बल्कि कोरोना से बचाने के लिए बने पीपीई किट हैं. कोरोना संकट में लोगों की जान बचाने वाले इन कोरोना वॉरियर्स को अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठना पड़ा.

एम्स में प्रदर्शन कर रहीं नर्सों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान उन्हें लगातार 6 घंटों तक पीपीई किट पहनकर काम करना पड़ता है. जिससे उनकी सेहत खराब हो रही है. किट पहनकर काम करने के दौरान उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

नर्सों की मांग है कि उनकी ड्यूटी की अवधि 6 घंटे से घटाकर 4 घंटे की जाए और उनकी सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए. अपनी मांग को लेकर इन नर्सों ने अस्पताल प्रशासन को चिट्ठी भी लिखी जिसमें कहा कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो ये अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button