अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का एलान, विराट की वापसी, इन युवाओं को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के साथ बीसीसीआई अब इंग्लैंड के साथ आगामी टेस्ट श्रृंखला की तैयारियों में जुट गई है। इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने नए चयनकर्ता चेतन शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इंग्लैंड सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 18 सदस्यीय दल का चुनाव कर लिया है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तान विराट कोहली, इशांत शर्मा और हार्दिक पांड्या की वापसी हुई जबकि गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी शामिल किया गया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट में डेब्यू करने वाले टी नटराजन को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है।

मुख्य दल के अलावा चार अन्य खिलाड़ियों केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईस्वरन, शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को भी स्टैंडबाई के रूप में शामिल किया गया है। इन्हें किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में टीम में शामिल किया जाएगा। इनके अलावा नेट गेंदबाज के तौर पर अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वॉरियर, कृष्णप्पा गौतम और सौरभ कुमार को शामिल किया गया है।

बता दें कि मंगलवार को गाबा में भारत के  के एक घंटे बाद पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की अध्यक्षता में बीसीसीआई की ऑनलाइन बैठक हुई। इसमें कप्तान विराट कोहली और चार अन्य चयनकर्ता भी शामिल हुए।

गौरतलब है कि अगले महीने इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी जहां दोनों टीमें चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी। सीरीज का पहला मैच पांच फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

पहले दो टेस्ट के लिए टीम:
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button