छत्तीसगढ़

शिशु संरक्षण माह का आयोजन 14 जुलाई से 14 अगस्त 2020 तक

रायगढ़,  शिशु संरक्षण माह का आयोजन 14 जुलाई से 14 अगस्त 2020 तक जिले के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में किया जायेगा। उक्त अभियान के तहत जिले के सभी शासकीय अस्पतालों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को गर्भवती माताओं और बच्चों का टीकाकरण कर जिले के 98 हजार 956 बच्चों को ‘विटामिन ए ‘ की दवा तथा 1 लाख 15 हजार 881 बच्चों को आईएफए सिरप पिलाया जाना है।
‘विटामिन ए ‘ का नियमित खुराक प्रत्येक 6 माह में एक बार लेने से बच्चों में रतौंधी, दस्त, श्वांस, संक्रमण, बुखार तथा कुपोषण की संभावना कम हो जाती है, अत: सभी पालक 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चो को विभिन्न रोगों से बचाव करने वाली ‘विटामिन ए ‘ की खुराक अवश्य पिलायें। अभिभावक व पालक इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर संपर्क कर सकते है।
कलेक्टर श्री भीम सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने जिले के समस्त पालकों एवं गर्भवती माताओं को 14 जुलाई 2020 से 14 अगस्त 2020 तक शिशु संरक्षण माह के दौरान आयोजित सत्रों में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेने हेतु आव्हान किये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button