अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़

N95 मास्क व आयुष मंत्रालय द्वारा अधिकृत काढा पाउडर वितरित करते हुए पूर्व मंत्री विजय कुमार मिश्र

अतुल कुमार तिवारी। (न्यूज़)
आपकी आवाज
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश

गाजीपुर-
लगातार बढ़ रहे कोरोंना संक्रमित मरीजों की संख्या पर स्वाभाविक चिन्ता एवम लॉक डाउन-1 से ही जनसहयोग से आवास पर स्थापित एवं संचालित रसोई से जुड़कर जरूरतमंदो की अनवरत सेवा कर रहे कर्मवीर साथियों और जन सामान्य के बीच सेवा कार्य में लगे वार्ड नं०-24 के सभासद श्री गोपाल जी वर्मा एवं वार्ड नं०-12 के सभासद श्री सुशील वर्मा जी आदि को संक्रमण से बचाव के आवश्यक सामग्री तथा प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हेतु अत्यधिक चिंतित होते हुए अनलॉक 1 प्रभावी होते ही पूर्व धर्माथ कार्य मंत्री माननीय श्री विजय मिश्र जी विशेष रूप से लखनऊ से ग़ाज़ीपुर आये तथा अपने साथ लेकर आयें विशेष N95 मास्क के साथ ही आयुष मंत्रालय द्वारा अधिकृत एवं अपने लखनऊ स्थित श्रीराम चन्द्र वैद्य आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल के औषधि निर्माण प्रयोगशाला में निर्मित कराये गये काढ़ा पाउडर का स्वयं अपने हाथों से सबके बीच वितरण किया एवं मास्क के नियमित प्रयोग के महत्व और संक्रमण की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस संक्रमण रोधी आयुर्वेदिक काढ़ा के सेवन की विधि के बारे मे वितरण के दौरान सभी को विस्तृत रूप से जानकारी दी। भोजन वितरण कार्यक्रम के आज 64वें दिन आवास से संचालित हो रहे पुनीत कार्यक्रम में योगदान कर रहे साथियों के सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की कामना के साथ ही सभी से अपने दैनिक जीवन में बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करते रहने का अपील भी श्री मिश्र जी ने सबसे करी। यहां विशेष रूप से बताते चलें कि सशर्त ढील के फलस्वरूप रोजी-रोटी आरम्भ करने के उपरांत आवास स्थित रसोई से नियमित भोजन प्राप्त कर रहे जरूरतमंद परिवारों द्वारा कर्मवीर साथियों के माध्यम से सूचना देकर या फिर स्वतः आवास पर आकर स्वेच्छा पूर्वक लाभार्थी सूची से नाम वापस लिए जाने का क्रम लगातार जारी है इन सभी जरूरतमंदो ने सुबह में काम पर जानें के कारण सुबह का भोजन न लेने का आग्रह किया है तथा शाम को केवल एक वक्त का भोजन कुछ दिन और लेने की जिज्ञासा की है इन सभी के प्रति शुभकामनाएं प्रकट करते हुए भोजनालय में नगद राशि एवं खाद्य सामग्री से सहयोग करने वाले आज के दानदाता हरिशंकरी निवासी श्री ओमप्रकाश तिवारी “बच्चा” जी लाल दरवाजा निवासी श्री नितिन अग्रहरि जी सहित मुगलपुरा निवासी श्री विक्की वर्मा जी के प्रति साधुवाद प्रकट करते हुए नगर के विभिन्न मुहल्लों में डोर टू डोर जाकर कुल 700 जरूरतमंद लोगों तक चावल-छोला पहुँचानें का कार्य कर रहे अपने वालंटियर्स के प्रति पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय,मो० परवेज, मनी सिंह,अभिषेक तिवारी,रोहित गुप्ता,अवधेश गुप्ता,मयंक तिवारी,दीपक वर्मा, गोपाल जी वर्मा, सौरभ तिवारी, राज सैंनी,विक्की यादव,रामबाबू वर्मा,रामनिवास कुशवाहा,राहुल वर्मा,बबलू यादव,चंदन वर्मा,बृजेश गुप्ता,कमलेश वर्मा,सहित सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया !!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button